CM की उदारता: हेलीकॉप्टर से फ़ोटो शूट मामले पर कहा- किसी पर कार्रवाई नही
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदारता व्यक्त करते हुए नव दंपति को सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी;
रायपुर। सरकारी हेलीकॉप्टर में मैरिज पार्टी का फोटो शूट करना नव दंपति के लिए महंगा साबित हो सकता था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उदारता ने इस नव दंपति को ना केवल मुश्किलों से बचाया, बल्कि मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होगी, लेकिन यह भी सुनिश्चित करना होगी कि ऐसी घटना दोबारा ना हो।
गौरतलब है कि नव दंपति के विवाह में सरकारी हेलीकॉप्टर से फोटोशूट कराने के मामले में आज बड़ी तेजी से तूल पकड़ लिया था। इस घटना से जुड़े तमाम विभागों ने भी लगभग यह मान लिया था कि इस पर कड़ी कार्रवाई होगी। तमाम अनुमानों और उहापोह के बीच शाम को इस मसले पर तमाम संबंधितों की मौजूदगी में एक बैठक हुई। बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्पष्ट किया कि यह चूक है, ऐसी घटना दोबारा नहीं होनी चाहिए। लेकिन इस मामले में किसी पर कार्रवाई नहीं होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उदारता व्यक्त करते हुए नव दंपति को सफल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दी और उन्होंने यह भी कहा कि इस चूक के अंतर्गत नव दंपति को इसकी गंभीरता का अहसास नहीं था।