सीएम पहुंचे जैजैपुर : भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों से किया सीधा संवाद

सीएम ने मौके पर हीं कई समस्याओ के निराकरण के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया। कई विकास कार्यों की घोषणा की, ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है ... क्या है मामला, पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-10-12 12:54 GMT

सक्ति। छत्तीसगढ़ के सक्ति जिले के जैजैपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कांशीगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेट मुलाक़ात कार्यक्रम किया। क्षेत्र के ग्रामीणों से चर्चा कर सीएम समस्या से रूबरू हुए, साथ हीं सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने सीएम से सीधे संवाद कर अपनी मांग और समस्या से अवगत कराया।

मिली जानकारी के अनुसार, सीएम ने मौके पर हीं कई समस्याओ के निराकरण के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया। कई विकास कार्यों की घोषणा की, ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हमारी सरकार लोगों के जेब में पैसा डालने का काम कर रही है, सक्ति नया जिला बना है, यहां काफी काम किया जाना है, मुख्यमंत्री ने कहा कि दीवाली के पहले 17 तारीख को राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की तीसरी किश्त आएगी। त्यौहार मनाने और धान की कटाई के लिए पैसे मिलेंगे, अब तक दो किश्त मिल चुके हैं, तीसरी किश्त दीवाली से पहले सभी को मिलेगी।


Tags:    

Similar News