महासमुंद पहुंचे सीएम : सरायपाली को मुख्यमंत्री की सौगात, होंगे करोड़ों के विकास कार्य, बलौदा पुलिस चौकी को मिला थाना का दर्जा
मुख्यमंत्री ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। बलौदा पुलिस चौकी को थाना का दर्जा मिला और नए थाना भवन का मुख्यमंत्री के हाथों से उद्घाटन किया गया। पढ़िए पूरी खबर...;
महासमुंद। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रवास पर बुधवार को महासमुंद जिले के दौरे पर हैं। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीधे आमजनों से संपर्क और संवाद करेंगे। इसके साथ ही सीएम शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की भी जानकारी लेंगे। वहीं मुख्यमंत्री बघेल आम जनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे। इसके अलावा विभिन्न संगठनों से भी मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। देखिए वीडियो-
नए थाना भवन का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
वहीं, सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के बलौदा और बसना के भंवरपुर में भूपेश बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। बलौदा पुलिस चौकी को थाना का दर्जा मिला और नए थाना भवन का मुख्यमंत्री के हाथों से उद्घाटन किया गया। देखिए वीडियो-
गरियाबंद मिली 219 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात
उल्लेखनीय है कि, इससे पहले गरियाबंद जिले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिलावासियों को कुल 219 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात दी है। सीएम बघेल ने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान गरियाबंद जिलेवासियों को कुल 219 करोड़ 47 लाख 25 हजार रुपए के 447 विकास कार्याें की सौगात दी। इनमें 25 करोड़ 30 लाख 38 हजार रुपए के 141 कार्यों का लोकार्पण और 194 करोड़ 16 लाख 87 हजार रुपए के 306 कार्यों का भूमिपूजन शामिल हैं। राजिम विधानसभा में मुख्यमंत्री बघेल ने 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रुपए लागत के 203 विकास कार्यों की सौगात दी। वहीं बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा में कुल 150 करोड़ 87 लाख 32 हजार रुपए लागत के 244 विकास कार्यों की सौगात दी।