पीएम पर सीएम का पलटवार : ट्वीट कर लिखा- आप भी झूठ ही बोल गए...
गंगा जी की झूठी कसम खाने वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि, मोदी जी? आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी दी है और आप भाषण पढ़कर चले गए।...आगे क्या कुछ कहा...पढ़िए पूरी खबर;
रायपुर- साइंस कॉलेज मैदान में सभा को संबोधित करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, गंगा जी की झूठी कसम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। छत्तीसगढ़ में किसानों को लूटने के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा। विकास में उसका ‘पंजा’ आड़े आ रहा है और वह लोगों से उनका हक छीन रहे हैं। इसी मुद्दे पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, आप आए तो फिर झूठ की बयार बहने लगी। पीएम मोदी किसानों को गुमराह कर रहे थे। धान खरीदी केंद्र के पैसों से होती है। आप प्रधानमंत्री हैं, आपको तो सच पता है, लेकिन आप भी झूठ बोल गए। यह किसानों के नाम पर सबसे बड़ा झूठ है कि, राज्य के धान उपार्जन का 80 प्रतिशत केंद्र लेता है। अगर आपकी सरकार की भूमिका राज्यों के धान खरीदी में इतनी ज्यादा है तो आपके लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में किसान 1000-1200 रुपए क्विंटल में धान क्यों बेचने पर मजबूर हैं?
छत्तीसगढ़ की जनता को गुमराह नहीं कर सकते- सीएम
गंगा जी की झूठी कसम खाने वाले बयान पर सीएम बघेल ने कहा कि, मोदी जी? आपको छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं ने गलत जानकारी दी है और आप भाषण पढ़कर चले गए। छत्तीसगढ़ का बच्चा-बच्चा जानता है कि, हमने गंगाजल की कसम दस दिनों के अंदर किसानों की कर्ज माफ़ी के लिए खाई थी और दो घंटों के अंदर कर्ज माफी हो गई थी। लेकिन भाजपा की सुई इसी पर अटक कर रह गई है। भाजपा का 2100 रूपए क्विंटल और बोनस वाला वादा कभी पूरा नहीं हुआ। जनता जानती हैं कि, कांग्रेस की सरकार उनके लिए क्या कुछ कर रही है। अब कोई छत्तीसगढ़ के किसानों को गुमराह नहीं कर सकता...आप भी नहीं...