CM Visit Surguja or Jagdalpur : करोड़ों की देंगे सौगात, 'विश्व आदिवासी दिवस' कार्यक्रम में होंगे शामिल...
सीएम बघेल जगदलपुर और सरगुजा दौरे पर रहने वाले हैं। आज सीएम 'विश्व आदिवासी दिवस' कार्यक्रम में शामिल होंगे।...पढ़े पूरी खबर;
रायपुर- सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) जगदलपुर और सरगुजा दौरे पर रहने वाले हैं। आज सीएम 'विश्व आदिवासी दिवस' (World Tribal Day) कार्यक्रम में शामिल होंगे। जगदलपुर में 674.20 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात देंगे। यह कार्यक्रम जगदलपुर के काकतीय कॉलेज ग्राउंड में होगा। वहीं सरगुजा जिले को 334.23 करोड़ के विकास कार्यों का लोकापर्ण करेंगे। यह कार्यक्रम सीतापुर के स्टेडियम ग्राउंड में आयोजित होगा। इसके बाद शाम 5 बजे तक वापस रायपुर लौंट आएंगे।
एक लाख से ज्यादा आदिवासी हो सकते हैं शामिल...
कार्यक्रम में एक लाख से अधिक आदिवासियों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही हैं। इसके लिए पहले से ही सीतापुर की स्टेडियम ग्राउंड में तैयारियां पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में करीब 143 करोड़ 46 लाख रुपए की 136 विकास कार्यों का लोकापर्ण किया जाएगा। साथ ही 190 करोड़ 75 लाख रुपयों की 133 कार्यों का भी शिलान्यास होगा।
वन अधिकार पट्टा का होगा वितरण...
आपको बता दें, हितग्राहियों को शासकीय योजना की सामग्री वितरण की जाएगी। इसके अलावा अनुसूचित जनजाति समुदाय के वरिष्ठ प्रतिभागियों का सम्मान किया जाएगा।
कार्यक्रम में कौन-कौन होगा शामिल...
सीएम भूपेश बघेल के साथ डिप्टी सीएम टी एस सिंह देव, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रभारी मंत्री डॉ. शिव डहरिया , खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रीतम राम समेत कई बड़े मंत्री और विधायक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।