लोरमी में CM का ऐलान : 2021 की जनगणना के आधार पर अनुसूचित जाति वर्ग को मिलेगा आरक्षण, केंद्र से शीघ्र जनगणना कराने की रखी मांग
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, अनुसूचित जातियों को वर्तमान जनसंख्या के अनुसार आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। भारत सरकार से 2021 की जनगणना शीघ्र कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 2021 की जनगणना की रिपोर्ट आएगी उसी के अनुरूप अनुसूचित जाति को तत्काल आरक्षण मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर..;
राहुल यादव- लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में बाबा गुरु घासीदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, बाबा गुरूघासीदास जी का संदेश आज भी औचित्यपूर्ण और प्रासंगिक है। छत्तीसगढ़ में बाबा गुरूघासीदास जी के बताये गये सत्य, अहिंसा, भाईचारा, बंधुत्व, समानता और सद्भाव जैसे मार्गों पर चल कर तीव्र गति से विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विकास खण्ड लोरमी के ग्राम लालपुर धाम में बाबा गुरूघासीदास जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, अनुसूचित जातियों को वर्तमान जनसंख्या के अनुसार पर 13 प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान किया गया है। भारत सरकार से 2021 की जनगणना शीघ्र कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 2021 की जनगणना की रिपोर्ट आएगी उसी के अनुरूप अनुसूचित जाति को तत्काल आरक्षण मिलेगा।
लालपुर धाम के लिए 1 करोड़ रुपए की घोषणा
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आम लोगों को बाबा गुरूघासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। और उन्होंने समाज के आस्था और विश्वास के प्रतीक जोड़ा जैतखाम और मंदिर की पूजा-अर्चना की। और लोगों की समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने लालपुर धाम के चहुंमुखी विकास के लिए एक करोड़ रूपए देने की घोषणा की।