कमिश्नर के फोटोग्राफर बने कलेक्टर : जिले के काम-काज को देखने पहुंचे थे कमिश्नर, बचपन के सहपाठी से हुई मुलाकात...तो खिंचवाई फोटो
काम-काज से फुरसत पाकर चिरमिरी-भरतपुर के नए कलेक्टर सरगुजा संभाग के कमिश्नर के फोटोग्राफर बन गए।...देखें यह वीडियो...पढ़े पूरी खबर;
रविकांत सिंह राजपूत/ मनेन्द्रगढ़- काम-काज से फुरसत पाकर चिरमिरी-भरतपुर के नए कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा सरगुजा संभाग के कमिश्नर के फोटोग्राफर बन गए। आप इस वीडियो के जरिए देख सकते है कि, किस तरह से फोटो सेशन करके एन्जॉय किया जा रहा है। वो कहते है न काम में व्यस्त तो पूरी जिंदगी रहना है, लेकिन बीच-बीच में जीवन में मजे भी लेने चाहिए। बस फिर क्या था, कमिश्नर संजय अलंग ने अपने सहपाठी के साथ फोटो खिंचवाई और फोटोग्राफर जिले के कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा बन गए।
कमिश्नर जिले के दौरे पर आए थे...
बता दें, सरगुजा कमिश्नर संजय अलंग मनेन्द्रगढ़ के दौरे पर थे। इस दौरान सबसे पहले कमिश्नर ने कलेक्टोरेट के विभिन्न कार्यालयों में पहुंचकर सभी कार्य को देखा। यहां पर उनके सहपाठी अधिवक्ता प्रेमलाल प्रजापति से उनकी मुलाकात हो गई। जिसके बाद कमिश्नर ने अपने सहपाठी अधिवक्ता के साथ फ़ोटो खिंचवाई। इस दौरान कमिश्नर संजय अलंग के फोटोग्राफर बने जिले के नए कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा बन गए।