न विद्युत खंबे हटाए न अतिक्रमण, सड़कें भी जस के तस, ट्रैफिक ने किया बेहाल

शहर में ट्रैफिक व्यवस्था अब जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है। न ही शहर के ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे विद्युत खंबे हटाए जा रहे हैं, न ही सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है और न ही फुटपाथ-सड़क एवं ब्रिज के पास से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।;

Update: 2022-12-15 23:59 GMT

रायपुर: शहर में ट्रैफिक व्यवस्था अब जिला प्रशासन के लिए भी चुनौती बन गई है। इससे छुटकारा दिलाने के लिए कलेक्टर लगातार नगर निगम और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में मंथन करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे रहे हैं, इसके बावजूद शहर की ट्रैफिक व्यवस्था जस के तस बनी हुई है। न ही शहर के ट्रैफिक जाम का कारण बन रहे विद्युत खंबे हटाए जा रहे हैं, न ही सड़कों का चौड़ीकरण हो रहा है और न ही फुटपाथ-सड़क एवं ब्रिज के पास से अतिक्रमण हटाए जा रहे हैं।

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने गुरुवार को एक बार फिर शहर की यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने पुलिस विभाग, नगर निगम एवं विभागीय अधिकारियों की बैठक ली। इस बैठक में उन्होंने शहर में जाम की स्थिति वाले पॉइंट, अतिक्रमण वाले स्थान, ऑटो स्टॉपेज की आवश्यकता वाले स्थान, बिजली खंबे, ट्रांसफार्मर हटाने वाले पॉइंट, सर्विस रोड के बिजली खंबे होने से होने वाली समस्या, शहर में सिग्नल की आवश्यकता वाले चौक-चौराहों, ऑटोमेटिक सिग्नल लगाए जाने वाले स्थान, शहर में लेफ्ट टर्न फ्री की सुविधा बनाए जाने वाले तिराहे एवं चौराहों, रोड एज मार्किंग की आवश्यकता, मार्ग विभाजक निर्माण की आवश्यकता सहित तत्कालीन एवं दीर्घकालीन आवश्यकताएं एवं उन्हें दूर करने के उपाय के संबंध में विस्तार से चर्चा की।

नहीं हो रहा निर्देश का पालन

कलेक्टर ने बैठक में रायपुरा-संतोषी नगर एवं पचपेड़ीनाका चौक सर्विस रोड के विद्युत खंबे हटाकर इन मार्गों का चौड़ीकरण करने के साथ ब्रिज के नीचे फुटपाथ से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने दुकान के बाहर पाटा लगाकर सामान बिखेरने, ठेला-खोमचा लगाकर यातायात बाधित करने वालों को हटाने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने इससे पूर्व में भी इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं, लेकिन उनके निर्देश का अब तक पालन नहीं किया गया, जिसके बाद कलेक्टर ने पुन: अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, बीरंगाव महापौर नंदलाल देवांगन, एसएसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, आयुक्त नगर निगम एवं एमडी स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर मयंक चतुर्वेदी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Tags:    

Similar News