कलेक्टर रानू साहू ने ईडी को लिखा पत्र : कहा- स्वास्थ्य कारणों से छुट्टी पर थी, जांच और पूछताछ में करूंगी सहयोग
रानू साहू ने ईडी के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि वे बीमार थी। इलाज के लिए हैदराबाद गई थी। और क्या लिखा है पत्र में पढ़िए...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ कलेक्टर IAS रानू साहू बुधवार देर शाम रायगढ़ वापस आ गई हैं। इसके बाद उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों को पत्र लिखकर जांच में सहयोग की बात कही है। दरअसल मंगलवार सुबह ईडी की टीम जब रायगढ़ कलेक्टर के आवास पहुंची तो वहां उन्हें ताला लटका मिला। इसके बाद ईडी की टीम ने बंगले को सील करने की कार्रवाई की थी। इस बीच ईडी की कार्रवाई से बचने के लिए उनके फरार होने की खबरें मीडिया और सोशल मीडिया में वायरल हो गई। इन सबके बीच रानू साहू के 12 अक्टूबर को वापस लौटने की खबर आई है।
रानू का ईडी को पत्र
अब रानू साहू ने ईडी के अधिकारियों को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने बताया कि वे बीमार थी। इलाज के लिए हैदराबाद गई थी। रानू साहू ने ईडी को लिखे पत्र में कहा है कि स्वास्थ्यगत कारणों के चलते 10 और 11 अक्टूबर को पहले से ही अवकाश में थी। इस बीच हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एक माइनर ऑपरेशन भी किया गया है। इसके डाक्यूमेंट्स सबमीट किया गया है। 12 अक्टूबर को मैं कर्तव्य में उपस्थित हो गई हूं। मैं अपना कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ करती हूं। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि पूछताछ में पूर्ण सहयोग करेंगी।