Collector special initiative: साइकिल चलाकर मतदाताओं को किया जागरूक, लोगों को निष्पक्ष मतदान की दिलाई शपथ

कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी नरेंद्र दुग्गा ने आम मतदाताओं और नए युवा मतदाताओं को मतदान का महत्व बताने के लिए साइकिल रैली में खुद साइकिल चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-02 09:55 GMT

रविकांत सिह राजपूत-मनेन्द्रगढ़। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 (special summary review) के तहत बुधवार को कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी (District Election Officer) नरेंद्र दुग्गा ने आम मतदाताओं और नए युवा मतदाताओं को मतदान(vote) का महत्व बताने के लिए साइकिल रैली (cycle rally) में खुद साइकिल चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया। एडिशनल एसपी (Additional SP) निमेश बरैया ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।

कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा (Collector Narendra Dugga) के साथ ही इस साइकिल रैली में अपर कलेक्टर अनिल सिदार और एसडीएम अभिलाषा पैकरा ने भी साइकिल चलाकर मतदाता जागरूकता रैली में अपनी सहभागिता दर्ज कराई। सांस्कृतिक भवन (cultural building) में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी मतदाताओं को धर्म, जाति, सम्प्रदाय, वर्ग से परे होकर निष्पक्ष मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर जिले के उत्साही मतदाताओं और युवाओं ने भाग लिया। 

एक वोट देश की दशा और दिशा बदल सकता है

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कलेक्टर नरेंद्र दुग्गा ने कहा कि, मतदान करना लोकतंत्र (Democracy) का सबसे बड़ा पर्व है। ऐसे में जिले के सभी मतदाता ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालने के लिए जाएंगे साथ ही जिन युवाओं के उम्र 18 वर्ष हो गए हैं वह अपनी वोटर कार्ड (voter card) बनवाएं। उन्होनें नए मतदाताओं से आव्हान करते हुए कहा कि, एक वोट देश की दशा और दिशा को बदलने में महत्वूपूर्ण होता है। इसलिए वोट के महत्व को समझते हुए अपना नाम मतदाता सूची (voter list) में जरूर दर्ज कराएं। 

Tags:    

Similar News