दो ट्रकों में भिड़त : एक ट्रक के चालक की हालत गंभीर, दूसरे को भी आईं चोटें
शनिवार को दो अलग-अलग जगह से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। एक तरफ जहां कांकेर के ग्राम आतुरगांव नेशनल हाईवे 30 पर दो ट्रकों के बीच आपस में भिड़त हो गई। वहीं दूसरी ओर बिलाईगढ़ ज़िले के भटगांव के मुख्य मार्ग के पास एक कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में स्कूटी को टक्कर मार दी। पढ़िए पूरी खबर ...;
कांकेर - बिलाईगढ़ । छत्तीसगढ़ में अनवरत सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला चल रहा है। ऐसे में शनिवार को दो अलग-अलग जगह से सड़क हादसा का मामला सामने आया है। एक तरफ जहां कांकेर के ग्राम आतुरगांव नेशनल हाईवे 30 पर दो ट्रकों के बीच आपस में भिड़त हो गई। टक्कर इतना जबरदस्त था कि ,जगदलपुर से रायपुर की ओर जानेवाली ट्रक के परखच्छे उड़ गए । इस हादसे में एक ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया,वहीं दूसरा ट्रक चालक को गंभीर चोटे आई है। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायल चालकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ,जहां उसका इलाज चल रहा है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
ओवरटेक करती कार ने स्कूटी को मारी टक्कर ,स्कूटी सवार को आई गंभीर चोटें
वही दूसरी ओर सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के भटगांव के मुख्य मार्ग के पास एक कार चालक ने ओवरटेक के चक्कर में स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर इतना जबरदस्त था कि स्कूटी सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। इस घटना का फुटेज और वीडियो सीसीटीवी कैमरे से सामने आया है । फ़िलहाल पुलिस इस पुरे मामले की जांच कर रही है। देखें वीडियो-