पेड़ से टकराई कार : एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पिकनिक मनाकर लौट रहा था परिवार

सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। नए साल के मौक पर पिकनिक से लौट रहे थे कार सवार, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार। पढ़िए पूरी खबर....;

Update: 2023-01-02 07:22 GMT

जितेंद्र सोनी-जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है। नए साल के मौके पर पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है। यह घटना नारायणपुर थाना क्षेत्र की है। 

Delete Edit

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक परिवार रविवार को नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने गुल्लू डैम गए थे। सभी ईको मारुति वाहन में सवार थे। कार में दंपति, उनके बच्चे और ड्राइवर सवार थे। पिकनिक से लौटते समय बेने के आगे ढलान में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया। हादसे के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों के ने उन्हें आनन-फानन में दूसरी गाड़ियों से कुनकुरी अस्पताल भेजा, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी और 4 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल है जबकि दो पिता-पुत्र हैं। बताया जा रहा है कि एयरबैग खुल जाने के कारण ड्राइवर बच गया है लेकिन उसकी हालत भी गंभीर है। इस घटना के बाद से गांव में मातम पसर गया है।

Tags:    

Similar News