ट्रेनों में फेरी लगा कर कंघी-साबुन बेचने वाला निकला गांजा सप्लायर- पकड़ा गया शातिर तस्कर

दिन में शराफत से मेहनत कर काम करने वाला, शाम होते ही बन जाता था नशे का सौदागर। सारा दिन ट्रेनों में फेरी लगा कर सामान बेचने के बाद पार्ट टाइम बिजनेस के रूप में फेरी लगा कर गांजा बेचने वाला गिरफ्तार। पढ़िए पूरी ख़बर।;

Update: 2021-11-21 02:55 GMT

रायपुर: पुलिस ने गांजा बेचने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 लाख रुपए का गांजा बरामद किया गया है। शनिवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक अपने स्कूटर में गांजा रखकर उसे बेचने निकला है। वो ग्राहक की तलाश में था। इस इनपुट के आधार पर पुलिस ने युवक को घेरा और गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राज कुमार सोनकर ने पुलिस को बताया कि वह अलग-अलग ट्रेन में घूमकर रोजमर्रा की चीजें बेचने का काम करता है। ट्रेन में ही वह उड़ीसा गया था और यहीं से अक्सर गांजा लाकर बेचा करता था। ट्रेन में सामान बेचने से ज्यादा गांजा बेचने में कमाई होती है इसलिए वह इस धंधे को भी पार्ट टाइम किया करता था।

पकड़े गए युवक का नाम राजकुमार सोनकर है । 22 साल का राजकुमार मूलतः रामपुर, जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। यह कार्रवाई साइबर सेल और आजाद चौक थाने की टीम ने मिलकर की । हनुमान मंदिर इलाके के पास से इस युवक को गिरफ्तार किया गया । युवक ने अपने पास एक बैग रखा था। इस बैग में हरे टेप की पैकिंग में गांजा छुपाया गया था।

Tags:    

Similar News