“छत्तीसगढ़ में सीएम बघेल के कद का कोई नेता नहीं, भाजपा की आरक्षण मुद्दे पर बदनीयती”
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा राज्य में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कद का कोई नेता नहीं है। इस सच्चाई को बीजेपी जितनी जल्दि हो सके स्वीकार कर ले। उन्होंने आगे कहा कि...;
कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने भाजपा प्रभारी ओम माथुर द्वारा आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल के हस्ताक्षर न करने को लेकर टिप्पणी करने से मना करने तथा आगामी चुनाव छत्तीसगढ़ में भाजपा के चेहरे को आगे नहीं करने की घोषणा पर प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा, भाजपा की आरक्षण मुद्दे पर बदनीयती तथा भाजपा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कद का नेता नहीं, इस सच्चाई को स्वीकार कर लिया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आरक्षण विधेयक पर चुप्पी साधे रहे। जब कर्नाटक में आरक्षण विधेयक पर राज्यपाल हस्ताक्षर कर सकते हैं तो छत्तीसगढ़ में क्यों नहीं? वहां भाजपा की सरकार है, यहां कांग्रेस की सरकार है। भाजपा तीन बार के मुख्यमंत्री रहे डॉ. रमन सिंह को चेहरा बताने से इसलिए डर रही है, क्योंकि 15 साल के कुशासन, भ्रष्टाचार की याद जनता में फिर से सिहरन पैदा कर देगी।