Congress Convention : पहले दिन का मंथन खत्म, प्रवक्ता पवन खेड़ा बोले- 'छत्तीसगढ़ माडल' होगा हमारा शो-केस, अगले चुनाव में हम इसे ही दिखाएंगे
खेड़ा ने कहा कि गुजरात मॉडल तो हमारे लिए कोई मॉडल नहीं। छत्तीसगढ़, राजस्थान का मॉडल हमारे लिए एक मॉडल है। एमपी में भी हम कुछ समय सरकार में रहे, यहां भी काम हुए लेकिन छत्तीसगढ़ माडल हमारे लिए शो-केस है। तो अगामी चुनाव में हम इसे ही दिखाएंगे। उन्होंने और क्या कहा... पढ़िए...;
मोनिका दुबे/रायपुर। दिल्ली एयरपोर्ट में हुए बखेड़े के बाद कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने रायपुर पहुंचे पवन खेड़ा ने बड़ा बयान दिया है। खेड़ा ने कहा कि गुजरात मॉडल तो हमारे लिए कोई मॉडल नहीं। छत्तीसगढ़, राजस्थान का मॉडल हमारे लिए एक मॉडल है। एमपी में भी हम कुछ समय सरकार में रहे, यहां भी काम हुए लेकिन छत्तीसगढ़ माडल हमारे लिए शो-केस है। तो अगामी चुनाव में हम इसे ही दिखाएंगे। छत्तीसगढ़ में कई योजनाएं हैं जिसकी सराहना केंद्र सरकार ने की है। यह मॉडल हमारे लिए शो केस है।
हम आवाज उठाते रहेंगे
इससे साथ ही पवन खेड़ा ने यह भी कहा कि, आज एक राष्ट्रीय राजनीतिक दल (कांग्रेस पार्टी) और राष्ट्र दोनो एक साथ बड़े हुए हैं। हमारा बोलना उस समय जरूरी हो जाता है जब विपक्ष और मीडिया की आवाज को दबाया जा रहा है। इंदिरा गांधी के वक्त हमें अमेरिका ने आंख दिखाने की कोशिश की थी। नेहरू ने भी लगातार अपनी लड़ाई लड़ी। आज बिना लड़े एक कमजोर केंद्र सरकार बड़ी सेना होने के बाद भी सीमा की रक्षा नहीं कर पा रही है। हम आज भी वह दिन नही भूल सकते जब देश के प्रधानमंत्री ने चीन को क्लीन चिट दी थी कि देश में चीन की कोई सेना नहीं घुसी है। संघर्ष ऐसा भी होता है जिसमें प्लेन के दरवाजे तक खुलवा दिए जाते हैं। हम आवाज उठाते रहेंगे।
देश की नब्ज़ समझती है कांग्रेस
हमारा ऐतिहासिक राष्ट्रीय अधिवेशन है। हम अपनी अर्थव्यवस्था से पीछे नहीं हटेंगे। हम नही डरते, हम डरकर बैठने वालों में से नही हैं। हम निडर हैं इसलिए अंग्रेजो से लड़े थे हम निडर है इसलिए आपकी आवाज पूरा देश सुनता है। आपको जिम्मेदारी से बात करनी चाहिए। केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा, महंगाई एजुकेशन और देश की ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होनी चाहिए। अडानी पर चर्चा नहीं की जानी चाहिए। कांग्रेस पार्टी इस देश की नब्ज़ समझती है। निर्णय अचूक और समाज के लिए हितकारी होने चाहिए। आतंकवाद और ऐसे संगठन जो पंजाब में सर उठा रहे हैं यह अपने आप में इस देश के लिए और समाज लिए एक खतरे की घंटी है। मुझे नहीं लगता पंजाब सरकार सक्षम है इस स्थिति को समझने में और इस स्थिति से निपटने में भी सक्षम नहीं है। उम्मीद है राज्य और केंद्र सरकार पंजाब पर ध्यान देंगी। आने वाले कुछ घंटों में इसका उदाहरण देखने को मिलेगा।
अचानक निर्णय नहीं ले लेते
चुनाव में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण देने के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि यह बात मुझे अभी आप से पता लगी है लेकिन फिर भी मैं बताना चाहूंगा की हम कोई भी फैसला सोच समझकर करते हैं। हम अचानक नोट बंदी करने और अचानक लॉक डाउन लगा दो ऐसे निर्णय नहीं करते हैं। हम अचानक निर्णय नहीं ले लेते हैं। कांग्रेस पार्टी देश की नब्ज पहचानती है। जब आप सोच समझकर निर्णय लेते हो तब वह निर्णय कारगार होता है।
विचारधारा न लेफ्ट है न राइट
कांग्रेस के रूठे और पार्टी छोड़कर गए नेताओ के लिए पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस एक बड़ी पार्टी है। कांग्रेस के दरवाजे खुले हुए हैं। विचारधारा, आरएसएस और सावरकर के सवाल पर खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा न लेफ्ट है न राइट, हम सनातनी मध्यमार्गी विचारधारा को मानते हैं