कांग्रेस नेता की कार हादसे का शिकार : यात्री बस से हुई भीषण टक्कर में ड्राइवर, कांग्रेस नेता और उनकी जिला पंचायत सदस्य पत्नी की हालत गंभीर

तेज रफ्तार कहर की चपेट में स्कॉर्पियो सवार जिला पंचायत की सदस्य जागेश्वरी वर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम वर्मा आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल है।...पढ़े पूरी खबर;

Update: 2023-06-16 08:09 GMT

सैयद वाजिद/मुंगेली- छत्तीसगढ़ के मुंगेली में तेज रफ्तार कहर की चपेट में स्कॉर्पियो सवार जिला पंचायत की सदस्य जागेश्वरी वर्मा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव घनश्याम वर्मा आ गए हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल है। स्कार्पियो चालक की तो स्थिति नाजुक बताई जा रही है, जिसके चलते उसे सरगांव प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।

सरगांव जाते वक्त हुआ दर्दनाक हासदा...

बात दें, बस और स्कॉर्पियो में जबरदस्त भिड़ंत हो गई थी। इस दर्दनाक हादसे से पहले वर्मा दम्पति पथरिया से सरगांव की तरफ जा रहे थे। जिसमें पंचायत की सदस्य जागेश्वरी वर्मा के पति को चोटे आई हैं, इसके अलावा पत्नि और ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है। यह पूरा मामला सरगांव थाना के बावली गांव का है। 

Delete Edit


Delete Edit


Tags:    

Similar News