एमआईसी मेंबर पर FIR दर्ज: कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग...दो पक्षों में हुई थी मारपीट
बीती शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई थी। इसके बाद क्या हुआ...पढ़े पूरी खबर;
उमेश यादव/कोरबा। जिले में काफी दिनों से कुसमुंडा कोयला खदान में कोयला परिवहन को लेकर विवाद चल रहा है। इस मामले में बीती शाम दो गुटों में जमकर मारपीट हुई, जिसके बाद एमआईसी सदस्य अमरजीत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई और अब निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कांग्रेसियो ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंप दिया है। वहीं महापौर का कहना है कि पुलिस ने सबुत के साथ ही एमआईसी पर गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस बात पर जबाव देते हुए कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष सुरेंश जसवाल ने बताया कि वार्ड पार्षद अमरजीत एमएससी की बैठक में शामिल थे। यानी घटना के वक्त वो वहा मौजूद नहीं थे। हालांकि, अमरजीत सिंह के नाम से मामला दर्ज होने के बाद से कांग्रेस बौखालई हुआ नजर आ रही है।