नान घोटाले पर काग्रेंस का पलटवार, रमन सरकार के समय ही जब्त हुई थी घोटाले की डायरी

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, नान घोटाला रमन सिंह के दामन पर लगा वह दाग है, जिसे राजेश मूणत और भाजपाई झूठ बोलकर साफ नहीं कर सकते।;

Update: 2023-01-20 01:07 GMT

रायपुर। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, नान घोटाला रमन सिंह के दामन पर लगा वह दाग है, जिसे राजेश मूणत और भाजपाई झूठ बोलकर साफ नहीं कर सकते। मामले में रमन सिंह और उनके परिजनों के संलिप्त होने के आरोप उनके मुख्यमंत्री रहते लग गए थे। यह रमन सरकार के समय उजागर हुआ था, जिसमें गरीबों के राशन पर डाका डालकर 36 हजार करोड़ का घोटाला किया गया था। नान घोटाले की प्रमुख साक्ष्य नान डायरी थी। रमन सरकार के समय ही जब्त हुई थी, जिसमें घोटाले के सूत्रधारों का उल्लेख था।

उन्होंने कहा, सीएम मैडम, सीएम सर, ऐश्वर्या रेसीडेंसी वाली मैडम जैसी प्रविष्टियां नान डायरी में उजागर हुईं, जिसमें तत्कालीन सीएम मैडम के बचाव में खुद रमन सिंह ने बयान दिया था यह चिंतामणी चंद्राकर है। तथाकथित मीडिया रिपोर्ट के आधार पर षड़यंत्र बताकर भाजपाई रमन सिंह के घोटाले पर धुंध डालने की कोशिश में लगे हैं। यदि नान घोटाले में वे निर्दोष थे तो तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक नान घोटाले की जांच के लिए बनाई गई एसआईटी की जांच को रोकने हाईकोर्ट में पीआईएल लगाने क्यों गए थे? उनको किस बात का डर था, जो एसआईटी की जांच पर स्टे लेकर आए थे? नान ही क्यों, रमन सिंह तो अंतागढ़, डीकेएस, पनामा पेपर में भी आरोपी हैं। उसका भी उन्हें जवाब देना है।

Tags:    

Similar News