Big News : ढाई-ढाई साल के CM फार्मूले पर प्रभारी सचिव ने दिया बयान, बोले- नियुक्ति पर नेताओं की सहमति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव तीन दिवसीय दौरे पर आज राजधानी रायपुर पहुँचे। वे तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहकर प्रदेश संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-12-12 06:07 GMT

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव ने अपने तीन दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कहा कि संगठन के मामले में कुछ लोगों के साथ विचार-विमर्श किया जाएगा, संगठन की मजबूती हेतु बैठक और सम्मेलन आयोजित किए गए हैं, जहाँ उन्हें शामिल होना है।

वहीं उन्होंने सरकार के दो साल पूरे होने के कार्यकाल पर कहा कि राज्य सरकार ने बीते दो वर्ष में 36 में से 24 वादों को पूरा कर दिया है। भूपेश सरकार अच्छा काम कर रही है। जनता सरकार के साथ खड़ी हुई है। कोरोना संकट में भी राज्य का विकास रुका नहीं है। निगम-मंडल और आयोग में नियुक्ति को लेकर कहा कि सब-कुछ एक प्रकिया के तहत होती है। नेताओं के बीच सहमति बन गई है। पार्टी की ओर से जल्द ही इस पर निर्णय ले लिया जाएगा। जबकि ढाई-ढाई साल के फार्मूले को लेकर आ रहे बयानों से उन्होंने खुद को किनारा करते हुए कहा कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है।

छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव तीन दिवसीय दौरे पर आज राजधानी रायपुर पहुँचे। वे तीन दिनों तक छत्तीसगढ़ में रहकर प्रदेश संगठन से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

12 से 13 दिसंबर तक आयोजित विभिन्न संगठनात्मक बैठक कार्यक्रमों में भाग लेंगे। 14 दिसंबर 2020 सोमवार को सुबह 9 बजे हेलीकाप्टर द्वारा रायपुर से सुकमा के लिये रवाना होंगे। सुबह 11 बजे सुकमा में आयोजित क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह में भाग लेंगे। दोपहर 01.30 बजे युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। दोपहर 3 बजे सुकमा से रायपुर के लिये रवाना होंगे। शाम 07.30 बजे इंडिगो के नियमित विमान सेवा द्वारा रायपुर से नई दिल्ली के लिये होंगे।

Tags:    

Similar News