बस्तर संभाग के सीटों पर फोकस करेगी कांग्रेस : प्रदेश प्रभारी और पीसीसी चीफ करेंगे 3 दिवसीय दौरा, सरकार और पार्टी के बीच समन्वय के मुद्दों पर होगी चर्चा
पीएल पुनिया 27 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंच रहे हैं और 28 अक्टूबर को वे जगदलपुर पहुंच जाएंगे। यहां प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की स्थानीय पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक होगी। इसमें जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कामकाज, उम्मीदों और अगले साल प्रस्तावित चुनाव के संबंध में बातचीत होनी है। पढ़िए पूरी खबर....;
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी चुनाव के लिए राजनितिक पार्टिया अपने-अपने स्तर पर तैयारियों में लग गई है। ऐसे में कांग्रेस ने भी विधानसभा क्षेत्रों का दौरा शुरू कर दिया है और अब इस कार्यक्रम ने रफ़्तार पकड़ ली है। दिवाली के बाद अब कांगेस बस्तर संभाग की सीटों पर फोकस करेगी। इसके लिए प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम तीन दिन बस्तर में ही डेरा डालेंगे। इस दौरान जगदलपुर और दंतेवाड़ा विधानसभा सीटों की भी समीक्षा हाेगी। इससे पहले पुनिया और मरकाम रायपुर-बिलासपुर संभागों का दौरा कर चुके हैं।
बताया जा रहा है कि पार्टी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 27 अक्टूबर की शाम रायपुर पहुंच रहे हैं और 28 अक्टूबर को वे जगदलपुर पहुंच जाएंगे। यहां प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम की स्थानीय पदाधिकारियों और नेताओं के साथ बैठक होगी। इसमें जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के कामकाज, उम्मीदों और अगले साल प्रस्तावित चुनाव के संबंध में बातचीत होनी है।
नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे पुनिया
इसके बाद अगले दिन दोनों नेता दंतेवाड़ा जाएंगे। यहां दंतेवाड़ा विधानसभा से जुड़े मुद्दों और अगले चुनाव की तैयारियों पर बैठक बुलाई गई है। 30 अक्टूबर को पुनिया जगदलपुर होकर वापस रायपुर पहुंच जाएंगे। यहां वे कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी 31 अक्टूबर को दोपहर बाद लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
सरकार और पार्टी के बीच समन्वय के मुद्दों पर चर्चा
वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 31 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की बैठक बुलाई है। इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया भी शामिल होने वाले हैं। इस बैठक में पार्टी के पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा होगी। सरकार और पार्टी के बीच समन्वय के मुद्दों पर बात होगी। इसमें अगले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जुड़े कुछ नये कार्यक्रमों की चर्चा भी होनी है।