कांग्रेस नेता ने सीनियर नेता पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, 5 साल पहले दिए थे 11 लाख
राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद पर एक युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी का आरोप लगाया था और अब उन्हीं के पार्टी के प्रदेश सचिव अमित जैन ने कोतवाली थाना सेक्टर-6 में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पढ़िए पूरी खबर-;
भिलाई। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मो. शाहिद के खिलाफ एक और धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। युवा कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश सचिव अमित जैन ने कोतवाली थाना सेक्टर-6 में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्रवाई की मांग की है। पहले मो. शाहिद और अमित जैन जिगरी दोस्त हुआ करते थे।
अमित जैन ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि, मेरे और मोहम्मद शाहिद पिता-रफुल आजम के साथ 10 साल से व्यक्तिगत एवं राजनितिक संबंध रहे हैं। साल 2016 में मोहम्मद शाहिद ने व्यापारिक एवं व्यक्तिगत कार्य के लिए मुझसे पैसे की मांग की। जिस पर दोस्ती का भरोसा करके मैंने दूसरों से कर्ज लेकर एवं कुछ सामान गिरवी रखकर मोहम्मद शाहिद के सेक्टर-2 सड़क-23 के घर के पास 11 लाख रुपए नकदी ले जाकर दिये। पैसे देने के बाद से लगातार अपने पैसे की मांग कर रहा हूं। लेकिन कुछ ना कुछ बहाना करके कुछ दिन बाद पैसे लौटाने की बात मोहम्मद शाहिद द्वारा की जा रही थी। डेढ़ साल हो जाने के बाद भी मेरे पैसे वापस नहीं मिलने पर मुझे धोखाधड़ी का अहसास हुआ जिस पर मेरे द्वारा 29 सितंबर 2018 को संगठन में पूरी जानकारी मेल के माध्यम से दी थी। जिस पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
पिछले 4 सालों से पैसे न मिलने के कारण मैं मानसिक एवं आर्थिक रूप से परेशान हो चुका हूं। कोरोना के कारण लॉकडाउन की स्थिति निर्मित हुई, जिससे मेरी आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो चुकी है।
इस मामले में प्रदेश सचिव अमित जैन ने बताया कि- 'व्यक्तिगत व्यापार के लिए मो. शाहिद ने पैसे मांगे थे। 11 लाख रुपए किसी अन्य से कर्जा लेकर दिया था। 2016 में दिया था। एक रुपए तक नहीं लौटाया।'
बता दें हाल ही में अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद शाहिद पर एक युवक ने नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी का आरोप लगाया था।