वैक्सीन की खेप पहुंची रायपुर, खेप में 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन

टीका की किल्लत के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है. वैक्सीन की खेप रायपुर एयरपोर्ट पहुँच चुकी है. खेप में 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों की वैक्सीन एक साथ रायपुर पहुंची है. रायपुर एयरपोर्ट से कोविशील्ड की खेपरिसीव कर ली गई है.;

Update: 2021-05-15 07:12 GMT

रायपुर. टीका की किल्लत के बीच राहत भरी खबर सामने आ रही है. वैक्सीन की खेप रायपुर एयरपोर्ट पहुँच चुकी है. खेप में 6 लाख 44 हजार 410 वैक्सीन है. केंद्र और राज्य सरकार दोनों की वैक्सीन एक साथ रायपुर पहुंची है. रायपुर एयरपोर्ट से कोविशील्ड की खेपरिसीव कर ली गई है. 

राज्य सरकार की 2 लाख 97-हजार 110 वैक्सीन है. ये वैक्सीन 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी. खेप में केंद्र की 3 लाख 47 हजार 300 कोविशील्ड वैक्सीन भी शामिल है. ये वैक्सीन 45 से अधिक उम्र के लोगों को लगेगी. साथ ही 18 साल से अधिक एपीएल और फ्रंटलाइन वर्कर को लगेगी.  

Tags:    

Similar News