तालाब में मिली आरक्षक की लाश : पुलिस विभाग में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस...
मंगलवार शाम को पुलिस लाइन के पीछे स्थित तालाब में किसी ने एक युवक की लाश तैरते हुए देखा। उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। पढ़िए पूरी खबर...;
दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक कांस्टेबल की तालाब में लाश मिली है। तालाब लाश मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि शव करीब दो दिन पुराना है। मृतक आरक्षक की पहचान अक्षय कुमार नागरे के रूप में हुई है। मामला दुर्ग थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम को पुलिस लाइन के पीछे स्थित तालाब में किसी ने एक युवक की लाश तैरते हुए देखा। उसने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी गई । सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला गया। शव की जांच की गई तो जेब से पुलिस विभाग का आई कार्ड मिला। जिससे मृतक की पहचान आरक्षक 0894 अक्षय कुमार नागरे के रूप में हुई। वह दुर्ग एसपी ऑफिस में पदस्थ था। इसके बाद शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच में जुट गई है।