10 यूनिट की खपत हुई ज्यादा और तीन लाख गरीब हो गए सामान्य, अब देने होंगे पैसे

Update: 2022-12-03 04:21 GMT

रायपुर। प्रदेश के बीपीएल बिजली उपभोक्ताओं को हर माह सौ यूनिट खपत करने पर 30 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती है। साल में इनको 12 सौ यूनिट तक ही खपत करने पर ये छूट मिलती है। अगर खपत 12 सौ यूनिट से दस यूनिट भी बढ़ गई, तो मुफ्त बिजली मिलने की सुविधा छिन जाती है। इसी के साथ सुरक्षा निधि का भी संकट आ जाता है। यही हुआ है इस बार बीपीएल के साढ़े तीन लाख उपभोक्ताओं के साथ। अभी तो पॉवर कंपनी ने इनको सुरक्षा निधि न लेने की राहत दी है, लेकिन बिजली नियामक आयोग का फैसला आने पर इनको सुरक्षा निधि देनी ही पड़ेगी, क्योंकि बिजली एक्ट में हर वर्ग के उपभोक्ता से सुरक्षा निधि लेने का प्रावधान है।

प्रदेश में बीपीएल के बिजली उपभोक्ताओं काे राहत देने के लिए प्रदेश सरकार ने इनको जहां मुफ्त कनेक्शन देने का प्रावधान रखा है, वहीं इनसे सुरक्षा निधि नहीं ली जाती, क्योंकि इनका खर्च राज्य सरकार उठाती है। इसी के साथ इस वर्ग के उपभोक्ताओं को हर माह 30 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाती है। पहले 40 यूनिट बिजली मुफ्त मिलती थी, लेकिन एलईडी बल्ब आने के बाद इसको कम करके 30 यूनिट किया गया है।

Tags:    

Similar News