Conversion: यहां फिर सुलग रहा धर्मांतरण का मामला, लोगों ने जमकर किया हंगामा

तहसीलभाठा में सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी और कानफोड़ू साउंड से वातावरण खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने इस मुद्दे को लेकर यहां पर जमकर हंगामा किया। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-30 13:11 GMT

उमेश यादव-कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा (korba) जिले के तहसीलभाठा में सैकड़ों लोगों की मौजूदगी और कानफोड़ू साउंड से वातावरण खराब हो रहा है। क्षेत्रवासियों ने इस मुद्दे को लेकर यहां पर जमकर हंगामा किया। उन्होंने धर्मांतरण संबंधित गतिविधियों का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की और फिर एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत की। नागरिकों ने मामले में कार्रवाई की मांग की है। 

कटघोरा के तहसीलभाटा (tehsilbhata) वार्ड से तस्वीरें सामने आई हैं जहां पर लोग विरोध प्रदर्शन के लिए इकट्ठे हुए हैं। दरअसल, धर्मांतरित बजरंग जायसवाल के निवास पर सप्ताह में दो दिन होने वाले शोरगुल और सैकड़ों की मौजूदगी के कारण रास्ता जाम होने से समस्याएं खड़ी हो रही हैं। पहले तो लोगों ने समझाइश दी लेकिन जब इसका कोई असर नहीं हुआ तो लोगों जमकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस (police) मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला। 


लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

यह मामला लगातार गंभीर होता जा रहा है इसलिए क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। लोगों का आरोप है कि, बजरंग जयसवाल प्रलोभन देने के साथ ही लोगों से गलत काम भी करवा रहा है। मामला उलझने पर खुद पीछे हट जाता है और अपरिचित लोगों को सामने कर देता है। अब देखना यह होगा कि इस पर कटघोरा पुलिस (katghora  क्या एक्शन लेती है। 


Tags:    

Similar News