Convocation : सीयू का 10वां दीक्षांत समारोह 1 को, राष्ट्रपति होंगी मुख्य अतिथि
राष्ट्रपति मुर्मू गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University)की विजिटर भी हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार चक्रवाल ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। पढ़िए पूरी खबर...;
बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas Central University )का 10 वां दीक्षांत समारोह (Convocation) 1 सितंबर को सुबह 10 बजे रजत जयंती सभागार (Silver Jubilee Auditorium )में आयोजित होगा। समारोह की मुख्य अतिथि राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू (President Mrs. Draupadi Murmu )होंगी।
उल्लेखनीय है कि, राष्ट्रपति मुर्मू गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (Guru Ghasidas University)की विजिटर भी हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो आलोक कुमार चक्रवाल ने समारोह की तैयारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कुलसचिव सहित दसवें दीक्षांत समारोह के राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू संयोजक प्रो. विशन सिंह राठौड़, सह-संयोजक प्रो. एमएन त्रिपाठी व परीक्षा नियंत्रक एचएन चौबे सहित विभिन्न समितियों के समन्वयक उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. चक्रवाल ने ली तैयारी बैठक
कुलपति प्रो. चक्रवाल को विभिन्न समितियों के समन्वयकों ने कार्य योजना और अब तक की तैयारियों के विषय में जानकारी दी। श्री चक्रवाल ने कहा कि दीक्षांत समारोह को सफलतापूर्वक आयोजित करने में अपना सक्रिय एवं सकारात्मक सहयोग प्रदान करें। कुलपति प्रो. चक्रवाल ने समारोह स्थल, विश्वविद्यालय परिसर में जारी निर्माण कार्य एवं अन्य कार्यों को दृष्टिगत रखते हुए संयोजक, सह-संयोजकों एवं समन्वयकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
रिहर्सल 31 को
दसवें दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021- 22 की विभिन्न परीक्षाओं (स्नातक, स्नातकोत्तर व पत्रोपाधि) में मेरिट सूची में प्रथम स्थान पाने वाले विद्यार्थी शामिल होंगे। साथ ही वे शोधार्थी जो 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच पीएचडी उपाधि के लिए पात्र पाए गए हैं, वे भी शामिल होंगे। दीक्षांत समारोह का रिहर्सल 31 अगस्त को सुबह 11बजे से होगा। दसवें दीक्षांत समारोह में 28 शोधार्थियों को पीएचडी की उपाधि तथा 76 विद्यार्थियों को स्वर्ण मंडित पदक प्रदान किए जाएंगे। जिनमें विश्वविद्यालय पदक, चांसलर पदक एवं गुरु घासीदास विश्वविद्यालय पदक तथा दानदाता पदक शामिल हैं।