देश में बढ़ रहे कोरोना के मामले, ग्रामीण इलाके में नहीं लगे रहे टीके

चीन सहित अन्य देशों में कोरोना बढ़ने की वजह से प्रदेश में एक बार फिर टीका केंद्रों को एक्टिव तो किया गया है, मगर वैक्सीन लगवाने वालों का टोटा अभी भी बना हुआ है।;

Update: 2022-12-27 00:36 GMT

रायपुर। चीन सहित अन्य देशों में कोरोना बढ़ने की वजह से प्रदेश में एक बार फिर टीका केंद्रों को एक्टिव तो किया गया है, मगर वैक्सीन लगवाने वालों का टोटा अभी भी बना हुआ है। जिले में पंद्रह स्वास्थ्य केंद्रों और एनजीओ की मदद से टीकाकरण की शुरुआत तो की गई, लेकिन ग्रामीण इलाकों के आठ स्थानों में तो वाॅयल तक नहीं खुला। जिला अस्पताल और खोखो पारा में आंकड़ा दहाई अंक तक पहुंचा और जिले में केवल 138 लोगों ने टीका लगवाया।

जून-जुलाई के महीने से प्रदेश में कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बेहद कम हो गई थी। केस कम होने की वजह से लोगों की दिलचस्पी वैक्सीन से भी खत्म हो गई थी। इसकी वजह बूस्टर डोज लगवाने वालों का आंकड़ा भी ले-देकर 75 लाख तक पहुंचा था, जो दूसरा टीका कंपलीट करने वालों का केवल 35 प्रतिशत था। रायपुर में तो कई वैक्सीन सेंटरों में ताले लग गए थे, जहां इसका संचालन किया जा रहा था। पिछले कुछ दिनों से चीन, जापान सहित अन्य देशों में कोरोना के मामले बढ़ने लगे तो वैक्सीन की जरूरत महसूस होते देख स्वास्थ्य विभाग ने टीका केंद्रों को एक्टिव किया, मगर वैक्सीन लगवाने वालों में दिलचस्पी अभी नजर नहीं आ रही है। सोमवार को रायपुर जिले में वैक्सीन लगाने के लिए एक एनजीओ की मदद ली गई और 15 स्वास्थ्य केंद्रों में इसकी व्यवस्था की गई थी। शाम तक केवल 138 लोगों ने वैक्सीन लगवाकर अपनी नीरसता का परिचय दिया।

जिला अस्पताल में पचास टीके

जिला अस्पताल पंडरी में वैक्सीन सेंटर को पुन: प्रारंभ किया गया है। रविवार को यहां करीब 40 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया, वहीं सोमवार को यह आंकड़ा 50 तक पहुंच गया। यहां थोड़े-थोड़े अंतराल में आकर लोग वैक्सीन लगवा रहे थे, जिसमें बूस्टर के साथ कइयों का दूसरा टीका भी शामिल था।

खोखो पारा में लाइन लगी

खोखो पारा के स्वास्थ्य केंद्र में भी कोरोना वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई थी। यहां काफी संख्या में लोग मौजूद थे और उन्हें वैक्सीन लगाने के लिए लाइन लगाकर इंतजार करना पड़ रहा था। खोखो पारा में भी करीब 33 लोगों को वैक्सीन की खुराक दी गई, जिसमें प्रिकॉशन डोज लगवाने वालों की संख्या अधिक थी।

एनजीओ के डाटा में 34 वैक्सीनेट

वैक्सीन लगाने के लिए हेल्पेज इंडिया नामक एनजीओ की मदद ली जा रही है। इनके द्वारा 34 लोगों को टीका लगाया गया। इसके अलावा एम्स में 3, यूपीएससी राजातालाब (हमर अस्पताल) में 3, भाठागांव हमर अस्पताल में 6, तिल्दा में 2, अभनपुर में 1 हितग्राही को वैक्सीन की खुराक दी गई। इस तरह सोमवार को कुल 117 को प्रिकॉशन, 11 को दूसरा तथा 6 लोगों को पहला टीका लगाया गया।

लगाए जा रहे टीके

विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में वैक्सीन लगाने की व्यवस्था की गई है। टीका लगवाने सोमवार को कम संख्या में लोग केंद्रों तक पहुंचे।

Tags:    

Similar News