रायपुर में मिले 27 संक्रमित, फिर 21 जिलों से आगे, प्रदेश में 509 संक्रमित
रायपुर जिले में भले कोरोना पॉजिटिव का केस तीस से कम हो गया हो मगर प्रदेश के 21 जिलों से वह आगे है। प्रदेश में कई जिले तो ऐसे है, जहां रोजाना मिलने वाले केस पांच से कम हो चुके हैं। शुक्रवार को 1.1 प्रतिशत की दर से 509 लोगों को संक्रमित पाया गया। प्रदेश में आज 22 लोगों ने दम तोड़ा मगर रायपुर समेत 22 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई।;
रायपुर जिले में भले कोरोना पॉजिटिव का केस तीस से कम हो गया हो मगर प्रदेश के 21 जिलों से वह आगे है। प्रदेश में कई जिले तो ऐसे है, जहां रोजाना मिलने वाले केस पांच से कम हो चुके हैं। शुक्रवार को 1.1 प्रतिशत की दर से 509 लोगों को संक्रमित पाया गया। प्रदेश में आज 22 लोगों ने दम तोड़ा मगर रायपुर समेत 22 जिलों में एक भी मौत नहीं हुई।
कोरोना की स्थिति प्रदेश में अब दुर्लभ सी होने लगी है। सौ लोगों की जांच में केवल एकमात्र केस सामने आ रहा है और लापरवाही नहीं हुई तो संक्रमण दर इससे भी कम हो सकती है। प्रदेश में रायपुर के अलावा रायगढ़, सरगुजा में 500 से ज्यादा मामले हैं और बस्तर जिला ही एकमात्र ऐसा है जहां 879 केस सक्रिय हैं। वर्तमान में मुंगेली, जीपीएम और नारायणपुर में रोजाना सामने आने वाले केस पांच से कम हो चुके हैं। आज दुर्ग में 2 तथा दंतेवाड़ा, बस्तर, जांजगीर-चांपा, बलौदाबाजार तथा राजनांदगांव में 1-1 ने दम तोड़ा है।
40 हजार से ज्यादा को टीका
शुक्रवार को प्रदेश में 18 से 44 साल की आयु वाले 40846 लोगों को वैक्सीन लगाया गया है। इनमें अंत्योदय 2490, बीपीएल 20967, एपीएल 17010 तथा फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में 379 लोगों को टीका लगाया गया। प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा अपनी व्यवस्था के तहत 1096466 लोगों को पहली और दूसरी खुराक दी जा चुकी है।
मृत स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का बीमा
कोविड ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले स्वास्थ्य कर्मियों की बीमा राशि के 76 प्रकरणों के विभिन्न जिलों से आवेदन प्राप्त हुए जिसे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को प्रेषित किया गया। इनमें से अब तक 18 कर्मियों के परिवार को 9 करोड़ की राशि का भुगतान किया जा चुका है। शेष प्रकरणों में भी बीमा राशि का भुगतान शीघ्र किया जाएगा।