रथ-कांवर यात्रा के लिए कोरोना प्रोटोकाल : केंद्र ने CG के मुख्य सचिव को भेजा पत्र, लक्षण वालों को रोकने का फरमान

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव ने प्रदेशे के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि धार्मिक आयोजनों और यात्राओं के दौरान भीड़-भाड़ के कारण कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2022-06-30 05:45 GMT

रायपुर। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर केंद्र सरकार सतर्क हो गई हैं। दरअसल अगले महीने में रथ यात्रा और सावन की कांवर यात्रा पर कोरोना का साया मंडरा रहा है। केंद्र सरकार ने धार्मिक आयोजनों और यात्राओं के दौरान कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका व्यक्त की है। इसके लिए राज्य सरकार को जरूरी तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव को एक पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि धार्मिक आयोजनों और यात्राओं के दौरान भीड़-भाड़ के कारण कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने को कहा गया है। साथ ही कोरोना लक्षण वालों को धार्मिक आयोजनों और यात्राओं में शामिल न होने के लिए भी फरमान जारी किया गया है। 

Tags:    

Similar News