VIDEO: स्वास्थ्य विभाग के दफ्तर के बाहर उड़ी कोरोना नियमों की धज्जियां : दो सौ संविदा पदों के लिए उमड़े हजारों दावेदार
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला दफ्तर के बाहर ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ गईं। कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 202 अलग-अलग पदों पर संविदा भर्ती निकाली है। पढ़ुिये पूरी खबर-;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के जिला दफ्तर के बाहर ही कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ गईं। कोरोना संक्रमितों की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 202 अलग-अलग पदों पर संविदा भर्ती निकाली है। इन्हीं 202 पदों के लिए आवेदन जमा करने हजारों की भीड़ उमड़ी है। हालात ऐसे हैं कि लोग एक के ऊपर एक चढ़े जा रहे हैं। लोगों ने मास्क तक नहीं लगा रखे हैं।
202 अस्थाई पदों पर मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ की भर्ती की जा रही है। और आज आवेदन का पहला दिन था। इसके लिए इंटरव्यू देने वालों की भीड़ टूट पड़ी है। 2 हजार से ज्यादा की संख्या में लोग यहां पहुंचे है। इसमें डॉक्टर, मेडिकल ऑफिसर, डेंटिस्ट, हॉस्पिटल मैनेजर, स्टोर इंचार्ज कम फार्मासिस्ट, नर्सिंग स्टाफ, हाउस-कीपिंग सुपरवाइजर, ऑक्सीजन टेक्नीशियन, लैब टेक्नीशियन, टेलीफोन ऑपरेटर, सिक्योरिटी गार्ड जैसे पद शामिल है। 10वीं पास से लेकर MBBS और MD की शिक्षा हासिल कर चुके कैंडिडेट इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भीड़ को स्वास्थ्य विभाग का अमला संभाल न सका। कई बार तो फॉर्म और आवेदकों के रजिस्ट्रेशन कांउटर को बंद करना पड़ा गया। भीड़ की वजह से कई लोगों को तो फॉर्म ही नहीं मिल पाया है। आनलाइन फार्म जमा करने की सुविधा नहीं थी। इसलिए आवेदनकर्ताओं को जिला स्वस्थ्य अधिकारी दफ्तर आना पड़ा।देखिये वीडियो-