शत-प्रतिशत टीकाकरण को प्रोत्साहित कर रहा चैंबर-कैट

कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कैट का सीजी चैप्टर टीकाकरण अभियान चला रहा है। शनिवार को चैंबर के महामंत्री अजय भसीन द्वारा रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के शत-प्रतिशत टीकाकरण के पोस्टर का विमोचन किया।;

Update: 2021-07-24 23:38 GMT

कोरोना महामारी को जड़ से खत्म करने छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज एवं कैट का सीजी चैप्टर टीकाकरण अभियान चला रहा है। शनिवार को चैंबर के महामंत्री अजय भसीन द्वारा रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के शत-प्रतिशत टीकाकरण के पोस्टर का विमोचन किया।

चैंबर के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कैट के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र दोशी, चैंबर के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र जग्गी, विक्रम सिंहदेव, राम मंधान ने बताया, प्रदेशभर में व्यापारी, उनके परिवार सहित दुकानों व संस्थान में कार्यरत कर्मचारी एवं उनके परिवारों को टीका लगवाने प्रोत्साहित किया जा रहा है। सभी व्यापारिक संघों के बीच जाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में चैंबर के महामंत्री अजय भसीन द्वारा रायपुर ऑप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसिएशन के शत-प्रतिशत टीकाकरण पोस्टर का विमोचन किया गया।

इस मौके पर एसोसिएशन के सचिव विक्रांत राठौर, कोषाध्यक्ष अनमोल जैन, अमेरिकन ऑप्टिकल कंपनी के निखिल कुमार, एसके ऑप्टिकल से श्री विकास, चैंबर मंत्री जितेंद्र गोलछा, मयंक त्रिपाठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Tags:    

Similar News