कोरोना के 240 नये मामले आए सामने, पांच की मौत, मरने वाले थे बी-पी सुगर के मरीज

छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल पहुंचे पांच लोगों ने जान गंवाई है। सभी मरीज बीपी-शुगर की समस्या से पीड़ित थे और उनकी उम्र में 57 से 80 के बीच थी। शनिवार को 240 केस सामने आए जिसके लिए प्रदेश में कुल 23486 कोरोना संक्रमित को परखा गया।;

Update: 2021-02-27 22:21 GMT

छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले चौबीस घंटे में कोरोना संक्रमित होने के बाद अस्पताल पहुंचे पांच लोगों ने जान गंवाई है। सभी मरीज बीपी-शुगर की समस्या से पीड़ित थे और उनकी उम्र में 57 से 80 के बीच थी। शनिवार को 240 केस सामने आए जिसके लिए प्रदेश में कुल 23486 कोरोना संक्रमित को परखा गया।

वर्तमान में कोरोना की वजह से जान गंवाने की मुख्य वजह को-मार्बिडिटी और अधिक उम्र के लोग है। पिछले चौबीस घंटे में पांच लोगों ने जान गंवाया है जिसमें दुर्ग और राजनांदगांव एवं बलौदाबाजार व जांजगीर तथा बस्तर के एक-एक लोग शामिल है। बस्तर कोरोना संक्रमण के शिकार होने के बाद गंभीर स्थिति में इलाज के लिए एम्स पहुंचने से पहले 75 साल के वृद्ध सहित चार लोगों ने दम तोड़ा।

एनएचएमएमआई में राजनांदगांव से इलाज के लिए पहुंचे वृद्ध की मौत हुई। प्रदेश में कोरोना अभी भी नियंत्रण में है और कुल संख्या दस दिन ले तीन सौ के भीतर ही सामने आ रहा है। शनिवार को रायपुर में 68 संक्रमित मिले और दुर्ग में 52, बिलासपुर में 34, बलौदाबाजार 16, रायगढ़ 10 मामले सामने आए हैं वहीं बालोद, कबीरधाम, मुंगेली, जीपीएम, सुकमा, नारायणपुर, बीजापुर में मामला शून्य रहा।

सुकमा में गलत पता

शुक्रवार को सुकमा जिले में एक केस सामने आने के बाद वहां लंबे समय से जीरो केस का रिकार्ड टूट गया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कल जो केस सामने आया था उसका पता फर्जी निकला इसलिए चौबीस घंटे में ही एक्टिव केस को पुन: जीरो में शामिल कर लिया गया।

Tags:    

Similar News