साल के आखिरी दिन मिले कोरोना के 1035 नए मामले, 1365 को किया डिस्चार्ज, मना सकेंगे नववर्ष
साल 2020 के आखिरी दिन प्रदेश में कोरोना के 1035 नए मरीज मिले। वहीं स्वस्थ होकर घर लौटे 1365 मरीज भी नए साल का जश्न मना सकेंगे। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में से 133 अस्पताल से घर लौटे हैं जबकि होम आइसोलेशन वाले 1232 मरीजों को भी स्वस्थ घोषित किया गया।;
साल 2020 के आखिरी दिन प्रदेश में कोरोना के 1035 नए मरीज मिले। वहीं स्वस्थ होकर घर लौटे 1365 मरीज भी नए साल का जश्न मना सकेंगे। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों में से 133 अस्पताल से घर लौटे हैं जबकि होम आइसोलेशन वाले 1232 मरीजों को भी स्वस्थ घोषित किया गया। प्रदेश में पूरे साल मिलाकर 2 लाख 79 हजार 575 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2 लाख 64 हजार 769 कोरोना से जंग जीत चुके हैं जबकि 11 हजार 435 केस अब भी सक्रिय हैं।
कोरोना के कारण 16 लोगों की मौत गुरुवार को हुई। इनमें से 6 को सिर्फ कोरोना की ही शिकायत थी जबकि शेष को काेरोना के साथ ही अन्य दूसरी स्वास्थ्य समस्याएं भी थीं। 2020 में 3371 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई। अंतिम दिन 28 हजार 690 लोगों का काेरोना परीक्षण किया गया।
सबसे अधिक रायपुर में
रायपुर-141, बिलासपुर-123, राजनांदगांव-117, दुर्ग-110, जांजगीर-चांपा-75, रायगढ़-49, सूरजपुर-47, महासमुंद-45,सरगुजा-43, बालाेद-39, बलौदाबाजार-33, बलरामपुर-31, बेमेतरा व कोरबा 26-26, कबीरधाम-25, जशपुर-21, धमतरी-18, कोरिया-14, दंतेवाड़ा-11, सुकमा व कांकेर-9-9, बस्तर-7, कोंडागांव-5, गरियाबंद-4, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-2 तथा मुंगेली, नारायणपुर व बीजापुर एक-एक नए केस के साथ सूची में पंजीबद्ध हुए।