छत्तीसगढ़ में आज मिले 13832 नए कोरोना संक्रमित

छत्तीसगढ़ में दो दिन पहले 16 हजार की संख्या को पार कर चुके कोरोना संकट के बादल सोमवार को राहत भरे रहे। 48 हजार से ज्यादा लोगों की जांच में 13834 लोगों को संक्रमित पाया गया। स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी 11815 रहा। कोरोना की सुनामी में हो रही अधिक मौत के मामले में ही किसी तरह का फर्क नहीं पड़ा है। 165 लोगों ने इसकी वजह से जान गंवाई।;

Update: 2021-04-19 19:23 GMT

छत्तीसगढ़ में दो दिन पहले 16 हजार की संख्या को पार कर चुके कोरोना संकट के बादल सोमवार को राहत भरे रहे। 48 हजार से ज्यादा लोगों की जांच में 13834 लोगों को संक्रमित पाया गया। स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा भी 11815 रहा। कोरोना की सुनामी में हो रही अधिक मौत के मामले में ही किसी तरह का फर्क नहीं पड़ा है। 165 लोगों ने इसकी वजह से जान गंवाई।

प्रदेश में कोरोना का हाईस्कोर 16083 शनिवार को रहा और पिछले दो दिन से कम संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। सोमवार को भी कोरोना का रिकार्ड नहीं टूटा और मामला 14 हजार से नीचे ही रहा। प्रदेश के अधिकांश जिले में हो चुके लॉकडाउन का असर नजर आने लगा है और कोरोना संक्रमण की चेन पर इसका असर पड़ रहा है।

इस बात की संभावना भी है कि आने वाले दिनों में केस और कम होंगे। चिंता इस बात की है कि प्रदेश में मौतों की संख्या कम नहीं हो रही है। रोजाना सौ से दो सौ के बीच लोगों की जान जा रही है और इसमें कोविड संक्रमितों की संख्या ही सबसे अधिक है।

सोमवार को 101 लोगों की जान केवल कोरोना यानी सांस लेने में तकलीफ और बुखार की वजह से गई और 64 लोग को-मार्बिडिटी के शिकार हुए। रायपुर में 68 और बिलासपुर 29 एवं धमतरी-जांजगीर में 10-10 लोगों ने जान गंवाई और बाकी जिलों में संख्या कम रही। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 29 हजार हो चुकी है।

इन जिलों में बढ़ी टेंशन

रायपुर में 2378 के अलावा दुर्ग में 1761, रायगढ़ 958, जांजगीर-चांपा 822, कोरबा 787, बिलासपुर 721, बलौदाबाजार 701, बालोद 541, गरियाबंद में 477 कोरोना मामले सामने आए।

जिले में 41 मौतें कोविड से

रायपुर जिले में चौबीस घंटे में 68 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हुई है। इनमें से 41 लोग ऐसे हैं जिन्हें किसी तरह की अन्य बीमारी नहीं थी वे केवल बुखार और कमजोरी की शिकायत लेकर अस्पताल तक पहुंचे थे।

Tags: