परीक्षा फाॅर्म नहीं भर सके तो बनाने लगे अजीबो-गरीब बहानें
पं. रविशंकर शुक्ल विवि छात्रों के अजीबो-गरीब बहानों से हलाकान हो गया है। वार्षिक परीक्षाओं के आवेदन पोर्टल माह के प्रथम सप्ताह में ही बंद हो चुके हैं। कई छात्र ऐसे हैं, जो तय वक्त पर परीक्षा फाॅर्म नहीं भर सके।;
रायपुर। पं. रविशंकर शुक्ल विवि छात्रों के अजीबो-गरीब बहानों से हलाकान हो गया है। वार्षिक परीक्षाओं के आवेदन पोर्टल माह के प्रथम सप्ताह में ही बंद हो चुके हैं। कई छात्र ऐसे हैं, जो तय वक्त पर परीक्षा फाॅर्म नहीं भर सके। अब ये विद्यार्थी फाॅर्म भरने निवेदन लेकर पहुंच रहे हैं। रविवि हेल्पडेस्क पर रोजाना ऐसे 5 से 10 छात्र पहुंच रहे हैं। इनमें प्राइवेट छात्रों की संख्या अधिक है। अधिकतर नियमित छात्रों द्वारा तय तिथि में ही फाॅर्म जमा कर दिए गए थे। रविवि की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में प्रस्तावित हैं। इसके लिए रविवि ने दिसंबर अंत तक आवेदन मंगाए थे। छात्रों की मांग पर 7 दिन का अतिरिक्त समय दिया गया था। थोक में ऐसे छात्र हैं, जो इस अवधि में भी अर्जी नहीं दे पाए। अब उनके द्वारा ही रविवि से अतिरिक्त वक्त देने की गुहार लगाई जा रही है। हालांकि रविवि ने अब तक परीक्षा की तारीखों में काेई वृद्धि नहीं की है।
इस तरह के बहाने
पिताजी की टांग टूट गई थी। वे अस्पताल में भर्ती थे, इसलिए आवेदन नहीं कर सके। हालांकि रविवि के कर्मचारियों द्वारा हेल्थ सर्टिफिकेट मांगने पर छात्र प्रमाण नहीं दे सका।
केशकाल से पहुंची एक छात्रा का कहना था कि उनके महाविद्यालय द्वारा फॉर्म भरने की जानकारी नहीं दी गई।
इसके चलते वह आवेदन नहीं कर सकी है।
महासमुंद से पहुंचे एक विद्यार्थी ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि उसे महीनेभर से सर्दी-खांसी और बुखार है। यह छात्र भी मेडिकल रिपोर्ट नहीं दिखा सका।
धमतरी के छात्र ने परीक्षा फाॅर्म न भर पाने की वजह इंटरनेट को बताई। छात्र का कहना था कि उसके गांव में इंटरनेट काम नहीं करता है। इसके कारण माहभर में भी उसके द्वारा आवेदन नहीं किया जा सका।
फिलहाल केवल सुधार
नए आवेदन स्वीकार नहीं किए जा रहे है, लेकिन 7 जनवरी तक जो छात्र आवेदन कर चुके हैं, उनके आवेदन में सुधार कार्य जारी है। कई छात्रों ने त्रुटिवश गलत विषय का चुनाव कर दिया है, नाम की स्पेलिंग गलत हो गई है अथवा किसी अन्य महाविद्यालय का चयन सेंटर के रूप में कर लिया है। पोर्टल बंद होने के कारण छात्र स्वयं इसमें सुधार नहीं कर सकते हैं। रविवि में आवेदन देने पर ही फॉर्म की गलतियां दूर हो रही हैं। इनमें से अधिकतर वे छात्र हैं, जिन्होंने कैफे जाकर परीक्षा फॉर्म भरा था।