वर्चुवल मीटिंग में पार्षदों ने कहा- महापौर उपलब्ध करवांए वार्डों में दूसरी डोज का टीका
महापौर एजाज ढेबर ने बुधवार को 70 वार्डाें के पार्षदों की अलग-अलग व्यवस्था बनाकर वर्चुवल मीटिंग ली। सभापति प्रमोद दुबे की मौजूदगी में बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षद भी वर्चुवल मीटिंग में जुड़े। ज्यादातर पार्षदों ने महापाैर से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका का पहला डोज लगे महीनाभर से ज्यादा हो गया है इसलिए सेकंड डोज की वार्डस्तर पर जल्द व्यवस्था कराई जाए।;
महापौर एजाज ढेबर ने बुधवार को 70 वार्डाें के पार्षदों की अलग-अलग व्यवस्था बनाकर वर्चुवल मीटिंग ली। सभापति प्रमोद दुबे की मौजूदगी में बुधवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक भाजपा और कांग्रेसी पार्षदों के साथ निर्दलीय पार्षद भी वर्चुवल मीटिंग में जुड़े। ज्यादातर पार्षदों ने महापाैर से कहा कि कोरोना संक्रमण से बचाने 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को टीका का पहला डोज लगे महीनाभर से ज्यादा हो गया है इसलिए सेकंड डोज की वार्डस्तर पर जल्द व्यवस्था कराई जाए।
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे सहित अन्य पार्षदों ने महापौर को बताया कि शहर में 8 चयनित जगहों पर ही कोरोना वैक्सीन लगने से लोगोें की भीड़ ज्यादा है। इसके कारण कई लोग बिना टीक लगवाए रोज घर लौट रहे हैं। इससे बचने 70 वार्ड में वार्डस्तर पर टीकाकरण की व्यवस्था की जाए। महापौर ने शिकायतों, सुझावों को सुना और समाधान का भरोसा दिलाया।
कोविशील्ड के सेकंड डोज को लेकर सवाल
भाजपा पार्षद दल ने वर्चुवल मीटिंग के दौरान मेयर से सीधा सवाल किया, कोविशील्ड के सेकंड डोज का समय करीब है, इसलिए 45 प्लस वालों के लिए सभी वार्ड में वैक्सीन सेंटर तत्काल बनाए जाएं, ताकि लोगों को टीका लगवाने भागदौड़ जैसी स्थिति का सामना ना करना पड़े। कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षदों ने शहर में कोविशील्ड के सेकंड डोज को लेकर चल रहे संशय की स्थिति पर चिंता जाहिर की। श्रीकुमार मेनन ने सुझाव दिया मोबाइल मेडिकल यूनिट की मदद से शहर के विभिन्न वार्डो में 45 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए कोरोना टीके के दूसरे डोज की व्यवस्था कर सकते हैं।
मूल कार्य से भटक गया नगर निगम : मीनल
नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे ने कहा, निसंदेह कोरोना से बचाव सरकार की प्राथमिकता है। पर नगर निगम अपने मूल कार्य से भटक गया है। वार्डो में सफाई व्यवस्था विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है। बारिश पूर्व तालाब सफाई एवं बड़े नालों की सफाई जरूरी है। गरीबों के राशनकार्ड नहीं बंट पा रहे हैं। निराश्रित, विधवा, दिव्यांगों का पेंशन भुगतान रुका हुआ है, इसलिए कोविड से नगर निगम को पृथक कर शासन के दूसरे विभागों को इसमें लगाया जाए, मसलन सीएसईबी, पीएचई, लोक निर्माण विभाग को स्वास्थ्य विभाग के साथ कोविड में लगाया जाए।
अधिकारियों की मनमानी को लेकर शिकायत
एमआईसी सदस्य अजीत कुकरेजा, जोन अध्यक्ष बंटी होरा, डॉ. प्रमोद साहू, गोदावरी -गज्जू साहू, मधु चंद्रवंशी, उत्तम साहू , भोलाराम साहू सहित अन्य पार्षदों ने आरोप लगाया वैक्सीनेशन के दौरान सेंटरों में पार्षदों की राय को अहमियत नहीं दी जाती। 18 प्लस के टीकाकरण के टोकन बांटने में नगर निगम के अधिकारी रसूखदार लोगों के परिजनों को मनमाने तरीके से टोकन दे रहे हैं। जरूरतमंदों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
श्मशान घाट का मसला
संत रामदास वार्ड पार्षद भोलाराम साहू ने परेशानी बताते हुए कहा, वार्ड के श्मशान घाट में नगर निगम वालों ने जबरिया गोबर खरीदी केन्द्र खोल रखा है। इस वजह से अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले परिवारों को काफी असुविधा हो रही है। श्री साहू ने कोटा के श्मशान घाट में चल रहे गोबर खरीदी केन्द्र को तत्काल वहां से हटाने की मांग की।
पार्षद रोहित साहू ने खम्हारडीह के शक्तिनगर मुक्तिधाम के जीर्णाेद्धार की मांग की। उन्होंने बताया, मुक्तिधाम में ना तो लोगों के बैठने के लिए जगह है ना ही पीने के पानी की व्यवस्था। प्रस्ताव बनाकर स्वीकृति के लिए भेजा जा चुका है, पर अब तक स्वीकृति नहीं मिली।