Country Liquor : सेप्टिक टैंक में बना रहे थे महुआ शराब, एक की मौत...2 का इलाज जारी...
निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में तीन युवक महूआ शराब बना रहे थे। लेकिन ऐसा करना युवकों को महंगा पड़ गया।...पढ़े पूरी खबर;
उमेश यादव/कोरबा- छत्तीसगढ़ के कोरबा के सीतामढ़ी में निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में तीन युवक महूआ शराब (Country Liquor) बना रहे थे। लेकिन ऐसा करना युवकों को महंगा पड़ गया। दरअसल, निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक (Septic Tank) में अचानक गैस निकलने लगी, जिसके कारण तीन लोग बेहोश हो गए और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। बता दें, नरेंद्र सहिस की मौत हुई है। बाकी 2 युवकों का अस्पताल में इलाज जारी है।
टैंक में उतरे थे तीनों युवक...
जानकारी के मुताबिक, तीनों युवक महूआ शराब बनाने के लिए टैंक में उतर गए थे। इसी बीच टैंक में से गैस निकलने लगी और तीनों बेहोश हो गए। जब इन तीनों को हॉस्पिटल ले जाया गया तो एक युवक को मृतक घोषित कर दिया गया और बाकी 2 का अब भी इलाज चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में लगी हुई है।