न्यायालय का विवाद 'जमीन' पर उतरा : खून के रिश्तों में खेत पर खूनी संघर्ष, चले कुल्हाड़ी-डंडे, कई लहूलुहान... देखिए वीडियो
न्यायालय में चल रहे जमीन विवाद ने बीते कल खेत पर ही तूल पकड़ लिया. रिश्तेदारों का आपस में खेत में ही खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक पक्ष कुल्हाड़ी और डंडा लेकर हमला करते दिखाई दे रहा है. इस हमले में दूसरे पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में हमले के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.;
बिलासपुर. न्यायालय में चल रहे जमीन विवाद ने बीते कल खेत पर ही तूल पकड़ लिया. रिश्तेदारों का आपस में खेत में ही खूनी संघर्ष हो गया. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें एक पक्ष कुल्हाड़ी और डंडा लेकर हमला करते दिखाई दे रहा है. इस हमले में दूसरे पक्ष से दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में हमले के आरोपी दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार ग्राम धूमा के पटेलपारा निवासी धनेश्वर पटेल और सुरेंद्र पटेल के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. दोनों आपस में रिश्तेदार हैं और जमीन विवाद का मामला न्यायालय में चल रहा है. रविवार सुबह करीब 10 बजे एक पक्ष जमीन पर कब्जा करने पहुंच गया. वहां लगे कांटे और तार उखाड़ दिए. इस बात का पता दूसरे पक्ष को चला तो वह भी मौके पर पहुंच गया.
दोनों के बीच इतना विवाद बढ़ गया कि धनेश्वर व बलराम के साथ अन्य ने मिलकर कुल्हाड़ी निकाल ली और सुरेंद्र के बेटे मुकेश व उसके चाचा विनोद के सिर पर हमला कर दिया. विवाद की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों घायल सुरेंद्र व मुकेश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर धनेश्वर व बलराम को गिरफ्तार कर लिया है.