नक्सलियों की कायराना करतूत : सड़क पर जगह-जगह गिराए पेड़, 5-6 घंटे बाधित रहा नारायणपुर-ओरछा मार्ग
छत्तीसगढ़ में नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। इस पर माओवादियों ने क्या किया... पढ़िए पूरी खबर...;
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सली अपनी कायराना करतूत से बाज नहीं आ रहे हैं। नारायणपुर जिले में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है। माओवादियों ने ओरछा ब्लॉक मुख्यालय को नारायणपुर जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली सड़क पर बुधवार को जगह-जगह पेड़ काटकर गिरा दिया है। इससे कई घंटों तक सड़क जाम रहा। सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और रास्ता खोला। मामला ओरछा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार-बुधवार की देर रात ग्रामीण वेशभूषा में आए करीब 15 से ज्यादा नक्सलियों ने ओरछा मार्ग पर रायनार और टेकानारा सड़क पर जगह-जगह पेड़ काटकर गिरा दिया। आज सुबह जब यात्री बसें इस मार्ग पर पहुंची तो मामले की जानकारी मिली। मौके पर पहुंचे जवानों ने मार्ग खोल दिया है। करीब 5 से 6 घंटे तक मार्ग बाधित रहा, जिससे लोगों को काफी परेशानी हुई। फिलहाल वाहनों की आवाजाही फिर शुरू हो गई है। बताया जा रहा है कि पिछले 20 दिनों में माओवादियों ने ओरछा मार्ग को चौथी बार अपना निशाना बनाया है।