छत्तीसगढ़ में फिर से गायों की मौत, भूख की वजह से सरकारी स्कूल के कमरे में तोड़ा दम

47 गायों की मौत का मामला ठण्डा होने से पहले हुई दूसरी बड़ी घटना उजागर। पढ़िए पूरी खबर-;

Update: 2020-08-12 12:28 GMT

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। गायों की मौत का फिर एक नया मामला सामने आया है। यह मामला जिले के सीपत क्षेत्र के ग्राम मड़ाई स्थित शासकीय स्कूल का है, जहां चारा-पानी के अभाव में चार गायों की भूख से मौत हो गई। शासकीय स्कूल के कमरे में 4 गायों की लाश मिली है।

बिलासपुर जिले में भूख से गायों की मौत का यह पहला मामला नहीं है। जिले के तखतपुर स्थित मेड़पार बाज़ार के कमरे में 47 गायों की मौत का मामला ठण्डा होने से पहले ही दूसरी बड़ी घटना उजागर है।

मेड़पार बाजार में गौवंश की मौत दम घुटने से हुई थी। छोटी सी जगह पर अधिक गौवंश को बंद कर दिया गया था। इसके अलावा गोबर व गौ मूत्र से निकलने वाले अमोनिया गैस से कमरे में आक्सीजन की मात्रा कम हो गई, जो मौत का कारण बन गया।

मेड़पार बाजार में गांव वालों ने बैठक करके निर्णय लिया था कि सभी मवेशियों को एक चरवाहे के सुपुर्द किया जाए। वह दिनभर चराने के बाद शाम को घर तक पहुंचाएगा। व्यवस्था ठीक चल भी रही थी। इसके बाद भी कुछ गांव वाले रात में भी अपने मवेशियों को बांधकर नहीं रख रहे थे और बेसहारा मवेशी भी फसल खराब कर रहे थे। ऐसे में निर्णय लिया गया कि ऐसे मवेशियों को पुराने पंचायत भवन में रखा जाए। घटना की रात को छोटे से कमरे में अधिक मवेशियों को रख दिया गया। यहां खिड़की तो थी। लेकिन, वह गौवंश की सींगों से टकराने के कारण बंद हो गई थी। इधर रात में गौवंश के गोबर और मूत्र से निकलने वाले अमोनिया गैस के कारण अंदर आक्सीजन की मात्रा कम हो गई। 

Tags:    

Similar News