cg politics: सीपीआई ने निकाली बाइक रैली, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर बरसे पूर्व विधायक
भाजपा सरकार ने तो कुछ नहीं किया उसके साथ ही साथ कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहां के एमएलए कैबिनेट में मंत्री कवासी लखमा भी अब तक कुछ नहीं किया। मनीष कुंजाम ने कहा कोंटा सहित डूबान में आने वाले परिवारों के साथ हर लड़ाई लड़ने सीपीआई हमेशा उनके साथ है। पढ़िए पूरी खबर...;
रफीक खान-कोंटा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोंटा में सीपीआई ने सुकमा जिला मुख्यालय से पांच सौ के करीब बाइक रैली निकाल कर शक्ति प्रदर्शन कर सभा को संबोधित किया। CPI के ऑल इंडिया स्टूडेन्टस् फेडरेशन ऑल इंडिया युथ फेडरेशन एवम अखिल भारतीय अदिवासी महासभा, अखिल भारतीय महिला फेडरेशन के समस्त पदाधिकारी सहित सुकमा जिले के सभी ब्लॉको के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
विधायक ने भाजपा पर साधा निशाना
सीपीआई के पूर्व विधायक मनीष कुंजाम ने स्थानीय विधायक एवं कांग्रेस व भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए अनेक आरोप लगाए। कोंटा नगर वासियों एवं डूबान क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांव के ग्रामीणों के साथ अवहेलना का आरोप लगाते विस्थापन को लेकर ठोस कदम नहीं उठाए जाने की बात कही। उन्होंने कहा प्रतिवर्ष कोंटा एवं डूबान क्षेत्र के अनेक गांवों के लोग पोलावरम बांध एवं गोदावरी के बैक वाटर से परेशान रहते हैं, यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त रहता है।
स्थानीय विधायक और मंत्री पर कुछ ना करने का लगाया आरोप
भाजपा सरकार ने तो कुछ नहीं किया उसके साथ ही साथ कांग्रेस सरकार बनने के बाद यहां के एमएलए कैबिनेट में मंत्री कवासी लखमा भी अब तक कुछ नहीं किया। मनीष कुंजाम ने कहा कोंटा सहित डूबान में आने वाले परिवारों के साथ हर लड़ाई लड़ने सीपीआई हमेशा उनके साथ है। वहीं सीपीआई के इस विशाल बाइक रैली को पोलावरम मुद्दे के साथ विधानसभा चुनाव को लेकर शक्ति प्रदर्शन के रूप में भी देखा जा रहा है।