CG News : अवैध पटाखा संग्रहणकर्ताओं पर गिरी गाज, पुलिस ने 44 लाख के पटाखे किये जप्त

साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर और मानिकपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर 44 लाख रूपये के पटाखे जब्त किये हैं। छापेमारी में दौरान गोदाम से 83 कार्टून पटाखे जब्त किये गए हैं। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-10-31 13:27 GMT

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा में दीपावली पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी है, दीपावली पर पटाखों की बिक्री खूब होती है। दीपावली पर कई बड़े व्यापारी बिना अनुमति के पटाखों का भंडारण कर लेते हैं। इस प्रकार के पटाखों का अवैध भंडारण बड़ी घटनाओं को न्यौता देती है। कोरबा पुलिस ने अवैध भंडारण करने वालों पर बड़ी कार्यवाही करते हुए 44 लाख रुपए के पटाखों को जब्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, साइबर सेल, सिविल लाइन रामपुर और मानिकपुर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापेमारी कर 44 लाख रूपये के पटाखे जब्त किये हैं। छापेमारी में दौरान गोदाम से 83 कार्टून पटाखे जब्त किये गए हैं। आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। बातचीत के दौरान मानिकपुर चौकी प्रभारी प्रेम साहू ने बताया कि, दादरखुर्द हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के रिहायसी इलाके में अमृत लाल गुप्ता अपने और अपने साथियों का पटाखे का अवैध भण्डारण करके रखा है जो जन सामान्य के लिए संकटापन्न है, जिस पर तत्काल कार्रवाई की गई है। 

Tags:    

Similar News