Crime news : सत्संग और वॉक पर निकले कारोबारी, इधर चोरों ने बोला घर पर धावा, 36 लाख ले उड़े
- दो इलाकों में बड़ी चोरी, आजाद चौक तथा माना थाना क्षेत्र में उत्पात
रायपुर। आजाद चौक (Azad Chowk)तथा माना थाना क्षेत्र(Mana police station areas)में शुक्रवार तथा शनिवार को 24 घंटे के भीतर दो बड़ी चोरी की घटनाएं हुई हैं। चोरों ने आजाद चौक थाना क्षेत्र में कोल कारोबारी के यहां से डायमंड हार, अंगूठी, गोल्ड ज्वेलरी सहित नकदी 15 लाख रुपए उड़ा लिए। वहीं माना थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने एक जमीन कारोबारी के यहां धावा बोलकर उनके घर से 21 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर तथा नकदी पर हाथ साफ कर दिया।
घटना के समय कोल कारोबारी अपने परिवार सहित सत्संग सुनने के लिए गए हुए थे। जबकि जमीन कारोबारी अपनी पत्नी, बेटी के साथ इवनिंग वॉक करने निकले थे। पुलिस के मुताबिक समता कालोनी निवासी साकेत अग्रवाल ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई है। साकेत ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को वे देर शाम परिवार सहित शाम साढ़े छह बजे के करीब अवंति विहार में सत्संग सुनने गए थे। रात सवा नौ बजे वापस घर लौटे तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे तो भीतर कमरे का दरवाजा टूटा मिला। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने आलमारी तोड़कर नकदी तथा जेवर पर हाथ साफ कर दिया था।
एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं
राजधानी में बीते एक पखवाड़े में एक दर्जन से ज्यादा चोरी की घटनाएं हुई हैं। इनमें से पुलिस पंडरी थाना क्षेत्र में सराफा कारोबारी के यहां हुई चोरी की घटना को सुलझा पाई है। शेष चोरी की घटनाओं को सुलझाने में पुलिस नाकाम रही है। ज्यादातर चोरी की घटनाएं दिवाली के आसपास की हैं।
आचार संहिता का पालन कराने में उलझी रही पुलिस
विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के आधार पर कामकरती रही। पुलिस का ज्यादातर ध्यान वाहनों की जांच तथा कानून व्यवस्था बनाने में रहा। इस दौरान बेसिक पुलिसिंग से ध्यान हट गया। चोरों ने इसका फायदा उठाया और शहर में सिलसिलेवार चोरी की घटनाओं को अंजाम देते रहे।
पिकनिक मनाने गए, घर पर चोरों का धावा
कोतवाली थाने में शैलेंद्र नगर निवासी रोयल एस्टेट कारोबारी नरेंद्र कुमार जैन ने शिकायत दर्ज कराई कि वे अपने परिवार के साथ पिछले सप्ताह 14 बर को पिकनिक मनाने के लिए गए थे। दो दिन बाद वापस आने पर उसने देखा कि अज्ञात चोर उसके मकान का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी डेढ़ लाख रुपए चोरी कर ले गए हैं।
मौदहापारा का मामला अब तक नहीं सुलझा
गौरतलब है, मौदहापारा थाना स्थित जयराम कॉप्लेक्स में दुर्ग के आर्टिफिशियल ज्वेलरी के कारोबारी के यहां चोरी की घटना को पुलिस अब तक नहीं सुलझा पाई है। कारोबारी के यहां 10 दिन पूर्व 9 नवंबर को चोर एसी विंडो की बिल काटकर नकदी पांच लाख रुपए सहित साढ़े सात लाख रुपार की आर्टिफिशियल ज्वेलरी चोरी की घटना को अंजाम दिए थे।
सात लाख कैश समेत 21 लाख के जेवर पार
एक अन्य मामले में माना स्थित सिद्धि विनायक कॉलोनी निवासी सुरेंद्र साहू ने अज्ञात चोरों के खिलाफ कैश सात लाख सफर सहित 21 लाख ऊपर के सोने-चांदी के जेवर चोरी कर ले र ले जाने की शिकायत दर्ज कराई है। सुरेंद्र ने पुलिस को बताया कि घटना दिनांक को पत्नी के साथ मतदान करके लौटने के बाद वह शाम छह बजे के करीब अपनी बेटी को साइकिल सिखाने एयरपोर्ट गार्डन लेकर गए थे। शाम साढ़े सात बजे वापस लौटने पर देखा कि बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ है। साथ ही घर के सामान बिखरे हुए थे। चोर आलमारी का ताला तोड़कर बैग में रखी नकदी तथा जेवर चोरी कर ले गए थे। चोर घर की खिड़की की खिल तोड़कर अंदर घुसे थे।