Crime news: आधी रात को ग्राहक तलाशता गांजा तस्कर पकड़ा गया

अवैध गांजा खपाने की तैयारी में ग्राहक तलाश रहे कुख्यात गांजा तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पढ़िए पूरी खबर...;

Update: 2023-08-08 06:43 GMT

अनिल उपाध्याय-सीतापुर। छत्तीसगढ़ के सीतापुर (sitapur) जिले में अवैध गांजा खपाने की तैयारी में ग्राहक तलाश रहे कुख्यात गांजा तस्कर (ganja smuggler) को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तलाशी के दौरान तस्कर के पास से गांजा बरामद करते हुए पुलिस ने न्यायिक हिरासत (judicial custody) में जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम बनेया निवासी कुख्यात गांजा तस्कर (notorious ganja smuggler) भुवाली यादव उर्फ काशी यादव उम्र 50 वर्ष आधी रात को अवैध गांजा खपाने की फिराक में पेटला चौक के पास ग्राहक तलाश रहा था। मुखबिर की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। तलाशी लेने पर उसके पास से एक किलो साढ़े सात सौ ग्राम बरामद किया गया। बाजार में इसकी कीमत 18 हजार रुपए बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी भुवाली यादव को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Also read: crime : पति-पत्नी और वो ..... छह माह में 2000 मामले, पति की जासूसी की डिमांड भी, थाना में केस सामने आने पर चल रही है छानबीन

Tags:    

Similar News