robbery: राजधानी में अपराधी बेखौफ : रात में पिता-पुत्र को चाकू मारकर लूट लिया... देखिए वीडियो
बीती रात अपराधियों ने पिता-पुत्र को अपना निशाना बनाया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो निकलकर सामने आया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह अपराधी चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। पढ़िए पूरी खबर...;
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद है कि, अब वे सरेराह नागरिकों के साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। दरअसल पूरा मामला सरस्वती नगर थाना क्षेत्र (Saraswati Nagar police station area) के अन्तर्गत कोटा क्षेत्र का है। जहां बीती रात अपराधियों ने पिता-पुत्र को अपना निशाना बनाया। इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो(CCTV video) निकलकर सामने आया है, जिसमे साफ देखा जा सकता है कि, किस तरह अपराधी चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। फिलहाल इस पुरे घटनाक्रम को लेकर अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। वहीं वीडियो में जिस तरह बदमाशों के द्वारा बेख़ौफ़ होकर लूट की जा रही है, उससे पुलिस व्यवस्था बड़े सवालिया निशान खड़े होते हैं।
अस्पताल में भर्ती मरीज ने कूदकर की आत्महत्या
दूसरी घटना न्यू राजेंद्र नगर थाना के अन्तर्गत वी केयर हॉस्पिटल(V Care Hospital) की है, जहां पर अस्पताल में भर्ती एक मरीज़ ने दूसरी मंज़िल से कूद कर आत्महत्या कर ली है। मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी, मरीज का नाम नरेंद्र कुमार सहरिया बताया रहा है जो कि कबीरधाम(Kabirdham) का रहने वाला था। फिलहाल उसने आत्महत्या क्यों की इसका कोई ठोस कारण अब तक निकलकर सामने नहीं आया है। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं लाश का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।