बस्तर में स्वास्थ्य सेवा पर संकट : आज 72 इंटर्न डाक्टरों की सेवा का अंतिम दिन, बचे चंद डाक्टरों के लिए चुनौती..

बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतरी के लिए यहां 600 बिस्तर के मेडिकल कालेज हास्पिटल को 12 साल पहले प्रारंभ किया गया था। जहां मरिजों को सेवाएं दे रहे इंटर्न डाक्टरों की सेवा का अंतिम दिन आज है। इनका रिनीवल कर पोस्टिंग मेकाज में नहीं कर दूसरे मेडिकल कालेजों में कर दिया गया है।;

Update: 2022-05-07 07:35 GMT

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल मेकाज में शनिवार को एक साथ 72 डॉक्टरों के बाहर होने से मेकाज की स्वास्थ्य सेवा चौपट हो जाएगी। दरअसल, मेडिकल कालेज हास्पिटल में सेवाएं दे रहे इंटर्न डाक्टरों की सेवा का आज अंतिम दिन है। हास्पिटल में जिनकी इन्टरशिप खत्म हो गई है, उन सभी डाक्टरों को दूसरे मेडिकल कालेज में पोस्टिंग मिल चुकी है। अब मेकाज में केवल 55 डॉक्टर बचेंगे।

दरअसल, बस्तर में स्वास्थ्य सुविधाओं के बेहतरी के लिए यहां 600 बिस्तर के मेडिकल कालेज हास्पिटल को 12 साल पहले प्रारंभ किया गया था। जहां मरिजों को सेवाएं दे रहे इंटर्न डाक्टरों की सेवा का अंतिम दिन आज है। इनका रिनीवल कर पोस्टिंग मेकाज में नहीं कर दूसरे मेडिकल कालेजों में कर दिया गया है। इसलिए शेष बचे 55 डाक्टरों के भरोसे ही मेडिकल कालेज की व्यवस्था संचालित किए जाने की चुनौती रविवार से रहेगी।

दूसरी ओर कहा जा रहा है कि यदि इनमें से आधे डाक्टरों की पोस्टिंग फिर से मेकाज में कर दी जाती तो हालात इतने नहीं बिगड़ते। जितनी की अब संभावना नजर आ रही है। अगर इस विषय में तत्काल कोई निर्णय नहीं लिया गया तो यह साफ है कि मेकाज़ की व्यवस्था चौपट हो जाएगी। वही बस्तर कलेक्टर ने अस्वाशन देते हुए कहा कि जितना जल्दी हो डॉक्टरों की पोस्टिंग किया जाएगा।

Tags:    

Similar News