सीआरपीएफ का 225 करोड़ का प्रशासनिक भवन रायपुर में शुरू

सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने शनिवार को सीआरपीएफ के रायपुर स्थित प्रशासनिक भवन की शुरुआत की है। इस अवसर पर केंद्रीय बल के कई वरिष्ठ अधिकारी और राज्य पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। इस भवन की लागत 225 करोड़ रुपए बताई गई है।;

Update: 2021-02-13 02:32 GMT

सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी ने शनिवार को सीआरपीएफ के रायपुर स्थित प्रशासनिक भवन की शुरुआत की है। इस अवसर पर केंद्रीय बल के कई वरिष्ठ अधिकारी और राज्य पुलिस तथा प्रशासन के अधिकारी उपस्थित थे। इस भवन की लागत 225 करोड़ रुपए बताई गई है।

प्रशासनिक गतिविधियों का लॉजिस्टक हब

बताया गया है कि देश में सीआरपीएफ (केरिपुबल) के 43 ग्रुप सेंटर हैं। एक ग्रुप सेंटर सीआरपीएफ की सभी प्रशासनिक गतिविधियों का लॉजिस्टिक हब होता है और विभिन्न सुविधाओं के साथ कम से कम चार से पांच बटालियनों की आधिकारिक और आवासीय एवं प्रशिक्षण तथा चिकित्सा संबंधी आवश्यकताओ की पूर्ति करता है।

रायपुर में लंबे समय से एक पूर्ण विकसित ग्रुप केंद्र को स्थापित करने की आवश्यकता तथा इस दिशा में प्रयास काफी पहले से ही शुरू किए गए थे। वर्ष 2013 में सीपीडबल्यूडी को कार्यादेश दिए जाने के बाद से अब तक करीब 70 प्रतिषत कार्य हो चुका है। इसकी कुल लागत 225 करोड़ रुपये है।

मिलेंगी ये सुविधाएं

इस नए उद्घाटित आधुनिक कम्पोजिट बिल्डिंग में प्रशासनिक एवं ट्रेडमैन और स्टोर कांप्लेक्स के लिए सुविधाएं हैं। इसके अलावा क्वार्टर गार्ड और जवानों के लिए बैरक एवं 50 बेडेड आधुनिक अस्पताल के साथ विभिन्न प्रकार के आवासीय क्वार्टर जैसे कि टाइप 2, 3, 4 और 5 हैं जो सीआरपीएफ कर्मियों के लिए आवास सुविधाओं को पूरा करेंगे। निकट भविष्य में ये राज्य के बस्तर और अन्य वामपंथी उग्रवाद क्षेत्रों में सेवारत जवानों को एक बड़ी राहत प्रदान करेंगे।

यह सीआरपीएफ को उनकी चिकित्सा एवं मनोवैज्ञानिक और पारिवारिक जरूरतों को पूरा करने में सक्षम बनाने में अहम योगदान देगा। जिससे अधिकतर कठिन क्षेत्रों में सेवा कर रहे जवानों को अपने परिवार और आधुनिक सुख-सुविधाओं के करीब रहने का अवसर मिल सके। डॉ एपी माहेश्वरी महानिदेशक के.रि.पु.बल ने भवन के कार्यों में संलग्न कार्मिको की सराहना भी की।

ये अधिकारी हुए शामिल

इस अवसर पर आयोजित समारोह में कुलदीप सिंह, आईपीएस विशेष महानिदेशक सेंट्रल ज़ोन, आर के विज, आईपीएस, एसडीजी, अशोक जुनेजा, एसडीजी एएनओ, डा. एसएल थाओसेन, एडीजी बीएसएफ, नलिन प्रभात, महानिरीक्षक (परिचालन) महानिदेशालय, प्रकाश डी., महानिरीक्षक, सीजी सेक्टर, ब्रिगेडियर प्रशांत चौहान, बलराम बेहरा, डीआईजी, ग्रुप केंद्र रायपुर, डा. भारती दासन, कलेक्टर रायपुर, सीइओ जिला पंचायत गौरव कुमार शामिल हुए।

Tags:    

Similar News