दंतैल हाथी का आतंक : युवक को कुचला, दो घरों को तोड़ा, खाने की तलाश में पहुंचा था गांव..
हाथी खाने की तलाश करते हुए गांव पहुंचा। जहां दो घरों को तोड़ा फिर मृतक युवक के घर पहुँचकर कटहल खाने लगा। हाथी को देखते ही युवक अपनी जान बचाने के लिए घर से भाग रहा था कि उसी दौरान हाथी ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया।;
जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर में हाथियों का हमला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाथी लगातार जनहानि को नुकसान पहुंचा रहे है। वहीं बीती रात दंतैल हाथी के हमले से 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
दरअसल, जिले के ख़रीझरिया गांव में हाथी ने एक बार फिर आतंक मचाया है। हाथी खाने की तलाश करते हुए गांव पहुंचा। जहां दो घरों को तोड़ा फिर मृतक युवक के घर पहुँचकर कटहल खाने लगा। हाथी को देखते ही युवक अपनी जान बचाने के लिए घर से भाग रहा था कि उसी दौरान हाथी ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक का नाम अनुज बताया जा रहा है। सूचना के बाद कुनकुरी वन-विभाग मौके पर पहुँचा कर मामले की जांच कर रही है।