दंतैल मचा रहा दहशत : झुंड से भटककर गांवों में पहुंचा, घरों को तोड़ा, फ़सलों को किया बर्बाद, दहशत में ग्रामीण
दंतैल हाथी कलवर गांव की तरफ से डौंडी रेंज के पेवांरी गांव में रात 2 बजे पहुंचा और पुरे गांव में उत्पात मचाया दिया, जिसके बाद से रातभर ग्रामीण दहशत में रहे..पढ़िए पूरी खबर;
दीपक मित्तल-बालोद। बालोद जिले में दल से भटके एक दंतैल हाथी ने डौंडी परिक्षेत्र में घुसकर उत्पात मचा दिया। दंतैल हाथी के गांव में आ जाने से ग्रामीणों में दहशत का मौहौल बना हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक दंतैल हाथी कलवर गांव की तरफ से डौंडी रेंज के पेवांरी गांव में रात 2 बजे पहुंचा और पुरे गांव में उत्पात मचाया दिया, जिसके बाद से रातभर ग्रामीण दहशत में रहे।
पक्के मकान को तोड़ा, फसलों को भी नुकसान पहुंचाया
जंगल से भटका यह दंतैल हाथी रात में गांव में प्रवेश किया और ग्रामीणों के पक्के घरों को तोड़ फोड़ कर उत्पात मचाया साथ ही फसलों को रौंदकर बर्बाद कर दिया। पीड़ितों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देते हुए जंगली हाथियों से जान व माल की सुरक्षा की गुहार लगाई।हाथी की आने की सूचना मिलने पर रातभर वन विभाग की टीमपूरी रात जंगल में बिताकर निगरानी में जुटी रही।
लोगों से जंगल की ओर न जाने की अपील
आपको बता दें कि, वन विभाग की टीम दर्जनभर से अधिक गांव में जाकर मुनादी कर लोगों को जंगल में न जाने की अपील किया गया, इस मामले पर कड़ी नज़र रखते हुए डीएफओ आयुष जैन ने बताया कि, हाथी से बचने के लिए हर तैयारियां कर ली गई है. बालोद जिले की सीमा के आस पास हाथी के होने की सूचना मिलते ही हमारी टीम 2 दिन पहले से ही तैयारियों में जुट गई थीं। ताकि ग्रामीणों को किसी प्रकार से कोई जन हानि न हो जिसके बचाव में हमारी टीम पहले से ही तैयार हैं।
ग्रामीणों के बचाव में अंबिकापुर से भी ट्रेनिंग टीम पहुंची
राहत की बात यह है की,अंबिकापुर से भी ट्रेनिंग टीम आई है, जो लगातार काम कर रही है। ग्रामीणों की सुरक्षा में आए अधिकारियों ने बताया की अभी डौंडी भी रेंज में हाथी है। कोई भी व्यक्ति जंगल न जाएं नहीं तो जान गवां बैठेंगे जिले के आस पास के गाँवो में हाथी का उत्पात जारी है।बाड़ी की फसल को दंतैल हाथी ने भारी नुकसान पहुंचाया है। रातभर ग्रामीण दहशत में रहे। वन परिक्षेत्राधिकारी सदस्यों के साथ हाथी को खदेड़ने में जुटे हुए है।बीतें दिनों से हाथियों का झुण्ड आस पास के जिलों में विचरण कर रह हैं।हाथी नदी पार कर वन मंडल में प्रवेश करते है। रेंजर नेताम ने बताया कि ग्रामीणों को एलर्ट कर दिया गया है। वन कर्मचारी हड़ताल पर है। इस वजह से ग्रामीणों को साथ लेकर हाथी को गांव में घुसने से रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।