दंतेवाड़ा : नक्सलियों ने ग्रामीणों की बेरहमी से की पिटाई, 2 की हत्या
पुलिसिया मुखबिर होने का आरोप लगाकर दिया वारदात को अंजाम। पढ़िए पूरी खबर-;
दंतेवाड़ा। जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पोटाली धुर्वापारा के ग्रामीणों की नक्सलियों ने मिच्चीपारा के जंगलो में बेदम पिटाई की। वहीं ग्रामीणों ने दो लोगों की गला रेतकर नृशंस हत्या भी कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि जिनकी हत्या की गई है वे ग्रामीण हैं वहीं पुलिस का कहना है कि, जिनकी हत्या की गई है उनमें से एक जनमिलिशिया कमांडर है और एक जनमिलिशिया सदस्य है। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने सभी पर पुलिसिया मुखबिर होने का आरोप लगाकर पूरी घटना को बुधवार की दरमियानी रात को अंजाम दिया है।
पुलिस से जानकारी के मुताबिक घायल ग्रामीणों में हिड़मा डेगा मरकाम, जोगा पोड़ियामि और जोगा मंडावी है। वहीं मृतकों में बजरंग वेट्टी और टिडो मंडावी नाम है, जिनकी हत्या नक्सलियों ने की है। इधर घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि नक्सली घटना में दोनो मृतक नक्सलियों के अपने ही साथी है। बजरंग वेट्टी उर्फ भीमा मिलिशिया कमांडर और टिडो मंडावी जनमिलिशिया सदस्य थे। नक्सली ग्रामीणों से पोटाली अरनपुर सड़क खोदने को कह रहे थे। ग्रामीणों ने मना किया तो भड़के नक्सलियों ने ग्रामीणों की पिटाई और 2 अपने ही नक्सली साथी की ग्रामीणों की पैरवी करने के लिये हत्या कर दी। मलंगीर दलम के सक्रिय नक्सली सोमारू और जयलाल ने पूरी घटना को अंजाम दिया है। जवानों की सर्चिंग अब बढ़ा दी गयी हैं।
जिनकी हत्या की गई है पुलिस इन्हें नक्सलियों का साथी बता रही है लेकिन जानकारी के मुताबिक ये लोग सुरक्षा बल कैंप से महज कुछ ही दूरी पर रहते थे ऐसे में सवाल उठता है कि कैंप से कुछ ही दूरी पर रहने के बाद भी पुलिस ने जनमिलिशिया कमांडर और जनमिलिशिया सदस्य को गिरफ्तार क्यों नहीं किया था।